मारुति सिलेरियो सीएनजी की बुकिंग शुरू...देखें क्या है कीमत....
नई दिल्ली। मारुति सिलेरियो के सीएनजी वर्जन की बुकिंग शुरू हो गई है। इस कार को पिछले साल ही कंपनी ने लांच किया था। यह कंपनी की सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार है। अब कंपनी ने इसका सीएनजी वर्जन लांच कर दिया है।
खबरों के अनुसार कुछ चुनिंदा मारुति सुजुकी डीलरशिप ने 11,000 रुपये टोकन अमाउंट पर इस कार की बुकिंग शुरू कर दी है। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक रूप से सिलेरियो सीएनजी लॉन्च डेट और बुकिंग की जानकारी नहीं दी है। मारुति सुजुकी ने अपनी नई सिलेरियो को मोस्ट फ्यूल एफिसिएंट कार बताया था और दावा किया था कि Celerio VXi AMT वेरिएंट की माइलेज 26.68 kmpl तक की है। माना जा रहा है कि नई मारुति सिलेरियो सीएनजी की माइलेज बाकी सीएनजी कारों के मुकाबले ज्यादा हो सकती है।
अपकमिंग मारुति सिलेरियो सीएनजी में 1.0 लीटर का 3 सिलिंडर डुअलजेट पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो कि फैक्ट्री फिटेज सीएनजी किट के साथ होगा। सिलेरियो सीएनजी को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है। नई सिलेरियो की तरह ही इसके लुक और फीचर्स होंगे, जिनमें 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर पार्किंग सेंसर समेत अन्य स्टैंडर्ड और सेफ्टी से जुड़ीं खूबियां होंगी।
खबरों के अनुसार कंपनी 6 लाख रुपये से ज्यादा प्राइस रेंज के साथ पेश कर सकती है। फिलहाल इसके पेट्रोल पावर्ड वेरिएंट की कीमत 4.99 लाख रुपये से लेकर 6.94 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है।
वैसे इस महीने टाटा मोटर्स भी टिएगो सीएनजी और टिगोर सीएनजी लॉन्च करने वाली है।
-----
Leave A Comment