डायरिया रोकथाम के लिए चलेगा अभियान
*स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में जनजागरूकता के व्यापक प्रचार-प्रसार करने के दिए निर्देश*
*कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने स्वास्थ्य अमला की ली बैठक
रायपुर । रायपुर जिले में डायरिया के रोकथाम के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कलेक्टर सभाकक्ष में स्वास्थ्य अमला की बैठक लेकर इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए है। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कहा कि जनजागरूकता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। साथ ही ए.एन.एम व मितानिनों के माध्यम से 0-5 वर्ष के बच्चों को ओ.आर.एस काॅर्नर बनाने, पानी की टंकियों एवं हैंड पंपों की सफाई एवं क्लोरीनेशन करने के लिए निर्देशित किया है। जिला स्तरीय डायरिया रोकथाम के लिए अभियान 1 जुलाई से 31 अगस्त तक चलेगा। इस अवसर जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, सीएमएचओ डाॅ. मिथिलेश चैधरी समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि डायरिया अभियान के तहत जनजागरूकता, ओ.आर.एस. की जानकारी, डायरिया से पीडित बच्चों में गंभीर लक्षणों की पहचान कर अस्पताल में रिफरल के लिए प्रोत्साहित करना है। जिससे की समय रहते डायरिया प्रभावितों को उपचार मिल सके एवं 0 से 5 वर्ष के शिशु मृत्यु को कम किया जा सके। दो माह तक चलने वाले कैपेंन में प्रत्येक बच्चों को 2 ओ.आर.एस. का पैकेट और 14 जिंक की गोली डायरिया की रोकथाम के लिए दी जायेगी। सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में ओ.आर.टी. कार्नर बनायें जायेंगे। सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में प्लान ए, बी और प्लान सी, पदर्शित रहने के निर्देश दिया गया। यह कैंपेन का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिक विभाग एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के समन्वय से आयोजित किया जा रहा है। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से मलीन बस्तियों में शुद्ध पानी पीने, जीवन रक्षक घोल बनाने की विधी, पानी उबालकर पीने और स्कूल एवं आंगनबाडी में हांथ धुलाई जैसे गतिविधियाँ आर.एच.ओ. एवं आंगनबाडी द्वारा किया जायेगा। माता एवं पालकों को डायरिया के खतरे के बारे में शिक्षित किया जायेगा।





.jpeg)








Leave A Comment