पैरा निकालने के दौरान युवक को सांप ने डसा , कुछ ही देर में हुई मौत
मरवाही । गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही थाना क्षेत्र में सर्प दंश से एक युवक की मौत हो गई है। मामलाउसाड़ गांव के खुद्दी टोला का है। मिली जानकारी के अनुसार युवक विष्णु प्रसाद मवेशियों को चारा देने के लिए पैरा निकाल रहा था, इसी दौरान वहां छिपे हुए एक सांप ने उसे डस लिया। विष्णु प्रसाद ने तत्काल परिवार वालों को इसकी जानकारी दी। लेकिन इसी बीच उसकी तबीयत खराब होने लगी। सांप काटने के बारे में सुनकर घर वालों ने बिना देर गए डायल 112 पर फोन किया। विष्णु को तुरंत मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज शुरू होने से पहले ही विष्णु की मौत हो गई.। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. गांव में जैसे ही विष्णु की मौत की खबर आई। पूरे गांव में मातम पसर गया है। . पुलिस अस्पताल से मिले मेमू के आधार पर मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है.।

.jpg)



.jpg)




.jpg)


Leave A Comment