चोरों का आभूषण दुकान पर धावा, लाखों के गहने चुराए
बिलासपुर,। बिलासपुर में चोरों ने आभूषण की एक दुकान से 50 हजार रुपए नगद और लगभग 24 लाख के सोने-चांदी के जेवरात चोरी किए। जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा ने बताया कि शहर के सीपत थाना क्षेत्र में दामोदर गुप्ता की अपने घर के सामने ही आभूषण की दुकान है। झा ने बताया कि सोमवार को पूरा परिवार अपने भांजे की सगाई समारोह में शामिल होने के लिए गया था। सोमवार रात लगभग दो बजे जब वे लोग वापस घर पहुंचे तब उन्हें अपनी दुकान के सामने दो नकाबपोश दिखे। गुप्ता परिवार के अनुसार करीब पांच नकाबपोश बदमाशों ने उनकी कार पर पत्थर फेंके और भाग खड़े हुए।पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्ता परिवार जब अपने दुकान के पास पहुंचा तब दुकान का शटर खुला हुआ था और वहां से करीब 150 ग्राम सोना, 22 किलो चांदी और 50 हजार रूपये नगद गायब थे। झा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सीपत पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों की खोजबीन शुरू की।उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

.jpg)
.jpg)




.jpg)

.jpg)



Leave A Comment