बर्ड फ्लू को रोकथाम के लिए बैकुण्ठपुर में स्थापित हुआ कंट्रोल रूम
कोरिया / शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र बैकुण्ठपुर में एवियन इन्फ्लुएन्जा (बर्ड फ्लू) की पुष्टि होने के बाद, उपसंचालक कार्यालय ने त्वरित कार्रवाई के तहत 'कण्ट्रोल रूम' स्थापित करने का आदेश जारी किया है। इस कण्ट्रोल रूम के माध्यम से समग्र कार्यवाही का संचालन किया जाएगा।आदेश के अनुसार, उपसंचालक कार्यालय में एक टीम गठित की गई है, जिसमें डॉ० विमल प्रसाद पटेल (प०चि०स० शल्यज्ञ), श्री फहीम अन्सारी (स०प० चि०क्षेत्र अधिकारी), श्री रविदास (प्रगति सहायक), श्री कृष्णपाल सिंह परस्ते (परिचारक) और श्री दीपक कुमार (डाटा एण्ट्री ऑपरेटर) शामिल होंगे। यह टीम कण्ट्रोल रूम में निरंतर उपस्थित रहेगी और एवियन इन्फ्लुएन्जा से संबंधित सभी कार्यों की निगरानी और कार्यवाही करेगी। यह कदम शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र के अंतर्गत बर्ड फ्लू की स्थिति को नियंत्रित करने और जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
Leave A Comment