कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने जनदर्शन कक्ष में पहुँचकर किया आगन्तुकों से मुलाकात
आत्मीय बातचीत कर उनके मांगों और समस्याओं की ली जानकारी
बालोद/ कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज जनदर्शन कक्ष में पहुँचकर अपने मांगों एवं समस्याओं को लेकर संयुक्त जिला कार्यालय के जनदर्शन कक्ष में आने वाले लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्टर जनदर्शन में पहुँचे लोगों से मधुर एवं आत्मीय बातचीत कर उनके आने का कारण पूछा। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने जनदर्शन कक्ष में उपस्थित बालोद विकासखण्ड के ग्राम तरौद की बुजुर्ग महिला श्रीमती सोमती बाई के पास पहुँचकर उनका हालचाल पूछा। बुजुर्ग श्रीमती सोमती बाई ने कहा कि उनके पास रहने के लिए ठीक से घर नही होने के कारण वे प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अपने लिए आवास निर्माण की स्वीकृति हेतु जनदर्शन में आवेदन करने पहुँची है। इसी तरह कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने जनदर्शन में पहुँचे ग्राम टेकापार निवासी श्री भोजराम एवं डुड़िया निवासी श्री सुरेश कुमार सिन्हा के पास पहुँचकर उन्हें जनदर्शन में आने का कारण पूछा। श्री भोजराम ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने हेतु तथा श्री सुरेश कुमार सिन्हा ने अपने गांव के गली से अतिक्रमण हटाने हेतु आवेदन प्रस्तुत करने के लिए जनदर्शन में उपस्थित होने की जानकारी दी। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने सभी आवेदकों से आवेदन लेकर उनके मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु उचित कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Leave A Comment