सुशासन तिहार में वृद्ध यशवंत प्रसाद की समस्या का हुआ त्वरित समाधान
अब उन्हें प्रतिमाह मिलेगा वृद्धावस्था पेंशन
बालोद/ सुशासन तिहार के प्रभावी क्रियान्वयन से बालोद जिले के ग्राम टेकापार निवासी श्री यशवंत प्रसाद शुक्ला की समस्या का त्वरित समाधान हुआ है। सुशासन तिहार 2025 के दौरान वृद्ध श्री यशवंत प्रसाद शुक्ला ने वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन किया था। उनकी इस मांग पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पेंशन स्वीकृत कर दी है, जिससे उनके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। श्री शुक्ला अपने गांव टेकापार में लम्बे समय से पूजा-पाठ का कार्य करते हैं। वे अपनी पत्नी और बेटा-बहू के साथ निवास करते हैं। उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में शासन की योजनाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि उन्हें पहले ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान मिल चुका है, जो उनके परिवार के लिए एक सुरक्षित आशियाना बना है। इसके अलावा उनकी पत्नी और बहु को महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्राप्त हो रही है, जिससे परिवार की दैनिक जरूरतें पूरी करने में मदद मिल रही है।
वृद्धावस्था पेंशन की स्वीकृति ने वृद्ध श्री शुक्ला के जीवन में एक नया अध्याय जोड़ा है। इससे उन्हें अब प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्राप्त होगी, जिससे अब उनकी वृद्धावस्था और अधिक सुगम व सम्मानजनक होगी। पेंशन के त्वरित स्वीकृति पर श्री शुक्ला ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरा आवेदन इतनी जल्दी स्वीकार होगा। यह सुशासन का असली त्यौहार है, जिसने मेरे जैसे आम व्यक्ति के जीवन को खुशियों से भर दिया है। श्री यशवंत प्रसाद शुक्ला की यह कहानी न केवल उनके आवेदन के निराकरण को दर्शाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि कैसे शासकीय योजनाएं और प्रशासन की तत्परता मिलकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचा सकती हैं।
Leave A Comment