ब्रेकिंग न्यूज़

पूर्व केबिनेट मंत्री एवं पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौड़ सहित नगरवासियों को निगम जोन 7 के स्वामी आत्मानंद वार्ड में एक मुश्त 2 करोड़ 89 लाख के नए विकास कार्यों की दी सौगात

0 करबला तालाब एवं स्वामी आत्मानंद वार्ड को स्वच्छ व सुन्दर बनाने सभी सहभागी बनें पूर्व केबिनेट मंत्री पश्चिम विधायक राजेश मूणत 0
0 वार्डवासी सौभाग्यशाली है कि उनके नजदीक तालाब है महापौर मीनल चौबे
0 वार्डवासी भाग्यशाली है कि उनके विधायक विकास पुरूष राजेश मूणत हैं समापति सूर्यकांत राठौड़

रायपुर। प्रदेश के केबिनेट मंत्री एवं रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकांत राठौड़, राज्य लौह शिल्पकार विकास बोर्ड अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा, एमआईसी सदस्य सर्वश्री दीपक जायसवाल, भोला राम साहू, खेम कुमार सेन, श्रीमती सुमन अशोक पाण्डेय, श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, जोन 7 अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा, जोन अध्यक्ष श्री गज्जू साहू, श्री अम्बर अग्रवाल, स्वामी आत्मानंद वार्ड पार्षद श्री आनंद अग्रवाल, पूर्व पार्षद सर्वश्री आशीष अग्रवाल, गोपी साहू सनत बैस, कुंवर रजयंत सिंह ध्रुव, मोहन उपारकर, पर्यावरणविद् श्री ललित सिंघानिया, जोन 7 कमिश्नर श्री राकेश शर्मा, कार्यपालन अभियंता श्री ईश्वर लाल टावरे, वार्ड निवासी गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं नवयुवकों, आमजनों की बडी संख्या में उपस्थिति के मध्य श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर शिलान्यास करते हुए नगर निगम रायपुर के जोन 7 के तहत रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में आने वाले स्वामी आत्मानंद वार्ड कमांक 38 में एकमुश्त 2 करोड 89 लाख रू. के नये विकास कार्यों का भूमिपूजन करते हुए नागरिको को शानदार सौगात दी ।
       नगर निगम जोन 7 के माध्यम से रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के स्वामी आत्मानंद वार्ड कमांक 38 में अधोसंरचना मद से मायाराम सुरजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चौबे कालोनी में भूतल पर 2 अतिरिक्त कक्ष एवं प्रथम तल में हॉल निर्माण 40 लाख में, करबला तालाब चौबे कालोनी रिटेनिंग वाल निर्माण कार्य 1 करोड 44 लाख में, जिला शिक्षा अधिकारी मद से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला चौबे कालोनी में भवन मरम्मत कार्य 5 लाख में, 15 वें वित्त आयोग मद से करबला तालाब में उद्यान विकास कार्य 1 करोड की लागत से शीघ्र मूर्त रूप लेगा ।
      पूर्व केबिनेट मंत्री एवं रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने मंच से सुझाव दिया कि करबला तालाब का नामकरण स्वामी आत्मानंद सरोवर किया जाना चाहिए एवं सरोवर के मध्य के टापू में स्वामी आत्मानंद की मूर्ति स्थापना का कार्य किया जाना चाहिए। पश्चिम विधायक ने नागरिको से वार्ड के सरोवर की सुरक्षा देखभाल, सफाई, संधारण हेतु नागरिक समिति के माध्यम से कार्य करने का सुझाव दिया। पश्चिम विधायक ने कहा कि स्वामी आत्मानंद वार्ड के सरोवर को शहर का सबसे सुन्दर सरोवर बनाने का प्रण लेकर जुट जाये। उन्होने कि पर्याप्त लाईटिंग लगवाकर सीसी टीवी कैमरे की व्यवस्था बाउंड्रीवाल का निर्माण सरोवर को सुरक्षा देने एवं स्वच्छ बनाये रखने करवाया जायेगा। वार्डवासी तालाब के सुन्दर व स्वच्छ बनने के बाद उसे बनाये रखने सहभागी बने एवं हवन पूजन सामग्री तालाब में ना डाले इसके लिये बाजू में कुण्ड बनवाया जायेगा और उसमे ही नागरिक हवन सामग्री डाले जिसे नियमित रूप से साफ रखा जाये। सुन्दर पाथवे बनाया जायेगा। जिसमें वार्डवासी मॉर्निंग एवं इवनिंग वॉक कर सकेंगे। इसमें हुए अतिक्रमण को हटाने प्रशासनिक कार्यवाही करने के निर्देश जनहित में पर्यावरण संरक्षण हेतु क्षेत्र के एसडीएम को दिये गये है।
      पूर्व केबिनेट मंत्री पश्चिम विधायक ने वार्डवासियों से अपने घर की नालियों की ढाल इस तरह रखना सुनिश्चित करने अनुरोध किया कि किसी भी हालत में किसी के भी घर दुकान आदि से गंदा पानी वार्ड के सरोवर में कदापि ना जाने पाये एवं सरोवर स्वच्छ रहे। उन्होंने वार्ड के निवासी उद्योगपतियों से सीएसआर मद से वार्ड के सरोवर में चारो ओर सुन्दर वृक्षारोपण करने का संकल्प लेने का अनुरोध किया।
      महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि स्वामी आत्मानंद वार्ड के निवासी नागरिक सौभाग्यशाली है कि उनके घर के पास वार्ड में तालाब है एवं इसके माध्यम से क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण का सुन्दर कार्य हो सकता है। महापौर ने कहा शहर में गर्मी के समय गहन पेयजल संकट कई वार्डो में है एवं नगर निगम की पूरी टीम पेयजल समस्या निदान हेतु लगातार कार्य कर रही है।
     सभापति श्री सूर्यकांत राठौड़ ने कहा कि यहा वार्ड के निवासी भाग्यशाली है कि उनके विधायक विकास पुरूष श्री राजेश मूणत है। उन्होने विधायक निर्वाचन के बाद अपने क्षेत्र के वार्डो में व्यापक पैमाने पर नये विकास कार्य स्वीकृत कर प्रारंभ किये है। सभापति ने कहा कि नागरिको को वार्ड एवं तालाब को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के कार्य में आगे आकर भागीदार अवश्य बनना चाहिए। अंत में आभार प्रदर्शन वार्ड पार्षद श्री आनंद अग्रवाल ने किया।

 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english