संत ज्ञानेश्वर स्कूल में जारी कैंप में रिंग फाइटर बहा रहे पसीना
0- महाराष्ट्र मंडल के सभासद व राष्ट्रीय पदक विजेता युवाओं को दे रहे प्रशिक्षण
0- कैंप के श्रेष्ठ खिलाड़ियों की बनेगी छत्तीसगढ़ राज्य टीम, जो 22 मई को हैदराबाद में अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में शामिल होने के लिए होगी रवाना
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर स्कूल में जारी रिंग फाइट कैंप में खिलाड़ियों को हर स्तर और हर राउंड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागी कैंप में प्रशिक्षकों की देखरेख में जमकर पसीना बहा रहे हैं। मंडल की खेल समिति के वरिष्ठ सदस्य और कैंप के प्रशिक्षक ओपी कटारिया ने बताया कि रिंग फाइट में तीन प्रकार की फाइट होती है। रस्सा खींच, जिसमें खिलाड़ी 22 व 30 सेकंड में अपने प्रतिस्पर्धी को अपनी ओर खींचकर लाता है। इसी तरह पंचेस फाइट, इसमें दो मिनट में खिलाड़ी एक- दूसरे के फेस पर पंच बरसाते हैं। तीसरा राउंड ऑल किक्स का होगा। इसमें प्रतिभागी प्रतिस्पर्धी पर दो मिनट में ही फ्री स्टाइल की फाइटिंग करेंगे। कटारिया ने बताया कि कैंप में बिल्कुल इसी तरह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी तरह पंचेस फर्स्ट एंड ऑल किक्स का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
कटारिया ने बताया कि स्कूल परिसर में मोटी रस्सी से प्रतिभागियों को रस्सा खींचना का तकनीकी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी तरह रेत के बैग को लटका कर खिलाड़ियों को फेस पंचिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है। ऑल किक्स और पंचेस फर्स्ट एंड ऑल किक्स के लिए हमारे प्रशिक्षक संसाधन जुटाकर प्रतिभागियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। कैंप में प्रतिभागियों का समर्पण और मेहनत कमाल है और हमें उम्मीद है कि हैदराबाद में 23 मई से होने वाले अंतरराज्यीय रिंग फाइट चैंपियनशिप में इसका प्रभाव दिखाई देगा।
ओपी के मुताबिक कैंप में संत ज्ञानेश्वर स्कूल के खिलाड़ियों सहित स्वामी आत्मानंद स्कूल, गवर्नमेंट स्कूल सहित अनेक शालाओं के खिलाड़ी इसमें शामिल हो रहे हैं। अभी भी कई रिंग फाइट के इच्छुक खिलाड़ी शिविर में शामिल होने के लिए यहां पहुंच रहे हैं और उनकी योग्यता को परखने के बाद ही उन्हें कैंप में शामिल किया जा रहा है। इससे पहले टीम की 22 मई को हैदराबाद जाने के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गईं हैं।
महाराष्ट्र मंडल की उपाध्यक्ष व खेल समिति की समन्वयक गीता दलाल के अनुसार कैंप में जो खिलाड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं, उनमें से चयनित खिलाड़ियों की टीम कैंप के समापन पर उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के आधार पर घोषित की जाएगी। यही टीम प्रथम अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी। इस प्रतियोगिता में भारत सहित बंगलादेश, श्रीलंका, नेपाल, इराक जैसे देशों की टीमें शामिल होंगी। गीता के अनुसार यह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हैदराबाद में 23 से 26 मई तक आयोजित की जा रही है।
Leave A Comment