सभापति ने वार्ड 13 के नालों की बारिश पूर्व सफाई पार्षद एवं जोन 2 जोन कमिश्नर सहित देखी
नालों पर बनाये मकानों के मालिकों को नोटिस देने, नया नाला
नई पुलिया बनाने प्रस्ताव देने, टोटीविहीन सार्वजनिक नल में तत्काल टोटी लगाने सहित दिए अनेक निर्देश
रायपुर/ नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने नगर निगम जोन क्रमांक 2 के अंतर्गत राजीव गाँधी वार्ड नम्बर 13 के क्षेत्र में वार्ड पार्षद एवं निगम वित्त विभाग के अध्यक्ष श्री महेन्द्र खोडियार, जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे, कार्यपालन अभियंता श्री पी. डी. धृतलहरे, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि लवनिया सहित अन्य सम्बंधित जोन 2 अधिकारियों की उपस्थिति में वार्ड के नालों और नालियों की बारिश पूर्व सफाई व्यवस्था का निरीक्षण और स्थल समीक्षा कर जोन कमिश्नर को इस सम्बन्ध में जनहित में व्यवस्था सुधारने आवश्यक निर्देश दिए. सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने निरीक्षण के दौरान वार्ड 13 में टोटीविहीन सार्वजनिक नल से पेयजल बहते हुए देखा, तो उसमें तत्काल टोटी लगाकर पेयजल की बचत करवाने निर्देशित किया. सभापति ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय देवेन्द्र नगर के समीप के जाम नाले के मुहाने की सफाई करवाकर नाले का निकास खुलवाने के निर्देश दिए. पारस नगर क्षेत्र के नाले की तले तक सफाई करवाने निर्देशित किया. देवेन्द्र नगर में विद्यार्थी परिषद कार्यालय के सामने बारिश में जलभराव की समस्या दूर करने नई पुलिया का निर्माण करने और उक्त पुलिया से टिम्बर भवन होते हुए गुजराती स्कूल मार्ग तक बारिश में गन्दे पानी के सुगम निकास प्रबंधन हेतु नया नाला बनाने शीघ्र प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश जोन 2 जोन कमिश्नर को दिए हैँ. सभापति ने वार्ड 13 क्षेत्र में नालों पर बनाये गए अवैध पाटों को तोड़कर व्यवस्थित सफाई कर बारिश पूर्व सुगम निकास व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैँ. सभापति ने जोन 2 जोन कमिश्नर को राजीव गाँधी वार्ड क्रमांक 13 में टूटे - फूटे नालों में आवश्यक सुधार और मरम्मत कार्य तत्काल करवाने वार्ड हेतु संधारण मद राशि से 3 लाख रूपये की स्वीकृति देने के जनहित में निर्देश दिए हैँ. सभापति ने देवेन्द्र नगर सेक्टर - 3 क्षेत्र में नाले के ऊपर बनाये गए मकानों के सम्बंधित मकान मालिकों को जोन से तत्काल नियमानुसार नोटिस जारी कर प्रक्रिया के अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही करवाने निर्देशित किया है.
Leave A Comment