सुशासन तिहार: निगम जोन 10 की टीम ने अवैध बाउंड्रीवाल को तोडक़र बन्द सडक़ मार्ग खुलवाया
रायपुर -सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत प्राप्त जन शिकायत का आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 10 के नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेशानुसार और जोन 10 जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे के निर्देशानुसार उप अभियंता नगर निवेश विभाग श्री अजय श्रीवास्तव की उपस्थिति में शहीद पण्डित विद्याचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 50 के महावीर नगर में सड़क मार्ग पर कब्जा जमाकर बनाई गयी अवैध बाउंड्रीवाल को स्थल पर पहुंचकर जेसीबी मशीन की सहायता से तोड़कर बन्द किये गए सड़क मार्ग को खोलकर त्वरित निदान किया.
Leave A Comment