निगम प्रशासन ने 07 कर्मचारियों को दी स-सम्मान विदाई
भिलाई नगर । 62 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नगर पालिक निगम के 07 कर्मचारियों को ससम्मान विदाई दी गई। निगम प्रशासन की ओर से कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह, शाॅल और श्रीफल भेंट करते हुए सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना किए।
अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों ने निगम के हर कठिन परिस्थितियों में काम करते हुए कई उपलब्धियां हासिल किए है जिसके लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किए और सेवानिवृत्त के बाद आप समाज के अच्छे कार्यों में सहभागी बने।
सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के साथ कार्य करने वाले अन्य कर्मचारियों ने उनके साथ बिताए समय को याद करते हुए उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना किए और उनके उज्जवल भविष्य कि कामना की
62 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नगर पालिक निगम भिलाई के श्री रविशंकर महलवार आ0 श्री घासीराम महलवार राजस्व निरीक्षक जोन 05, श्रीमती कौशिल्या बाई आ0 श्री गणेश स्वच्छता पर्यवेक्षक जोन 03, श्री सुरेन्द्र कुमार वैष्णव आ0 स्व0 शंकरलाल वैष्णव पम्प सहायक जोन 04, श्री ध्रुवनारायण तिवारी आ0 श्री सोहन लाल तिवारी चेनमेन राजस्व विभाग, श्री रिखीराम आ0 स्व0 अघनू सफाई कामगार जोन 05, श्री थान सिंह आ0 श्री कलवा राम सफाई कामगार वाहन शाखा एवं श्री किशन बहादुर आ0 श्री हरक बहादुर चैकीदार प्रथम अपीलीय कक्ष सहित 07 कर्मचारियों को सेवानिवृत्त होने पर बिदाई दी गई। बिदाई समारोह में बसंत देवांगन, संजय शर्मा, राज सच्चर, रोहित बंजारे, दिनेश बेलचंदन मोहन्ति, सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Leave A Comment