ब्रेकिंग न्यूज़

 शिक्षा सत्र के पहले दिन  शाला प्रवेशोत्सव का आगाज

0 नव प्रवेशी विद्यार्थियों का किया गया स्वागत एवं आत्मीय अभिनंदन 
बालोद. कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने कहा कि विकास का दरवाजा शिक्षा से प्रारंभ होता है और व्यक्ति के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षा अत्यंत आवश्यक है। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा शिक्षा सत्र के पहले दिन सोमवार को जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम ठेकवाडीह, भिरई एवं कोलिहामार स्कूल में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रही थीं। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा के महत्व के संबंध में विस्तार से प्रकाश डालते हुए शिक्षक, विद्यार्थी एवं पालकों को सारगर्भित, ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणास्पद संदेश दिया।
 इस अवसर पर नगर पंचायत गुरूर के अध्यक्ष श्री प्रदीप साहू, एसडीएम श्री आर के सोनकर, तहसीलदार श्री हनुमंत श्याम, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधि, शिक्षक-शिक्षिका, विद्यार्थी एवं पालकों सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि शिक्षा सत्र के पहले दिन आज जिले के प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाई स्कूलों में आयोजित शाला प्रवेशोत्सव के दौरान कक्षा पहली, कक्षा छठवीं एवं कक्षा नवमीं के नव प्रवेशित विद्यार्थियों का विद्यालय में पहुँचने पर आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती मिश्रा एवं अन्य अतिथियों के द्वारा नव प्रवेशित विद्यार्थियों को तिलक लगाकर एवं उनका मुँह मीठा करा कर तथा उन्हें गणवेश एवं पाठ्य पुस्तक प्रदान कर शाला में प्रवेश के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। 
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने विद्यार्थियों को विद्यार्थी जीवन तथा शिक्षा के महत्व एवं उद्देश्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थी जीवन व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण कालखंड होता है। उन्होंने विद्यार्थियांे को इस बहुमूल्य कालखण्ड के प्रत्येक क्षणों का सदुपयोग करते हुए जीवन में असीम उपलब्धि हासिल कर राष्ट्र व समाज के विकास में अपनी बहुमूल्य भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि दुनिया में कोई काम असंभव नही है बस आवश्यकता है दृढ़ इच्छा शक्ति एवं लक्ष्य के प्रति समर्पण की। श्रीमती मिश्रा ने विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम एवं पूरे मनोयोग के साथ विद्या अध्ययन करते समय सदैव लक्ष्य के ऊपर ध्यान केन्द्रित करने को कहा। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को नशापान के दुष्प्रभावों के संबंध में जानकारी देते हुए उन्हें नशापान से आजीवन दूर रहने की समझाईश दी। 
इसके अलावा उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विद्यालय परिसर के 100 मीटर के दायरे में मादक पदार्थों की बिक्री एवं उपलब्धता पर पूर्णतः प्रतिबंध सुनिश्चित कराने जरूरी उपाय करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने वर्तमान में तेजी से घटते भूजल स्तर एवं पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए पेड़-पौधों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए जिले के सभी नागरिकों के अलावा विद्यार्थियों को भी ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत अनिवार्य रूप से पौधरोपण करने को कहा। उन्होंने कहा कि हम सभी को अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण कर उनके सुरक्षा के भी पुख्ता उपाय सुनिश्चित करना चाहिए। 
कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने आज आयोजित शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं शिक्षा जगत से जुड़े लोगों की उपस्थिति पर भी सराहना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आप लोगों की उपस्थिति शिक्षा के प्रति जागरूकता, लगाव एवं समर्पण को प्रदर्शित करता है। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने विद्यार्थियों को समझाईश देते हुए कहा कि परिस्थितियां कितनी भी विपरीत क्यों न हो आदमी को हिम्मत नही हारना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थी एवं शाला के विकास के लिए हर संभव मदद उपलब्ध कराने की बात भी कही। इस अवसर पर कलेक्टर ने अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजकर अपने बच्चों को शैक्षणिक क्रियाकलाप एवं विद्यालय के प्रत्येक गतिविधियों में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पे्ररित करने वाली सर्वश्रेष्ठ माता श्रीमती यामिनी साहू को सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होंने शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के प्रत्येक बैठकों में उपस्थित होने वाली महिला सदस्य श्रीमती दुर्गेश्वरी कंुजाम को मेडल भेंटकर एवं प्रशस्ति प्रदान कर सम्मानित किया।
 इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों की माँग पर प्राथमिक शाला भिरई में एक शिक्षक की पदस्थापना करने का आश्वासन भी दिया। श्रीमती मिश्रा ने संस्था प्रमुखों एवं शिक्षकों को विद्यालय परिसर को साफ-सूथरा एवं व्यवस्थित तथा पौधरोपण कर हरा-भरा रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने मौके पर उपस्थित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कोलिहामार स्कूल में प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थी, शिक्षकों, पालकों तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को आजीवन नशापान से दूर रहने की शपथ भी दिलाई। इस दौरान श्रीमती मिश्रा एवं अतिथियों के द्वारा शाला परिसर भिरई में स्थित भारत माता एवं शहीद भगत सिंह के प्रतीमा पर माल्यार्पण भी किया गया।
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english