सांसद भोजराज नाग की अध्यक्षता में ’दिशा’ की हुई बैठक
0- शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुँचाने हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
0- जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों को आपसी समन्वय से जनहित में बेहतर कार्य करने को कहा
बालोद, सांसद श्री भोजराज नाग की अध्यक्षता में बुधवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष सांसद श्री भोजराज नाग ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मंशानुरूप देश को विकसित राष्ट्र बनाने हेतु केन्द्र व राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद लोगों तक पहुँचाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हम सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों का यह दायित्व है कि शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंद लोगों तथा समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुँचाने में हम सभी निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
बैठक में श्री नाग ने पिछले बैठक में दिए गए निर्देशों पर संबंधित विभागों द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा करने के उपरांत आज आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के बैठक की निर्धारित एजेंडा के संबंध बारी-बारी से समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेन्द्र चन्द्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री तोमन साहू, कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, जिला पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक, अपर कलेक्टर श्री अजय किशोर लकरा, एडीशनल एसपी श्रीमती मोनिका ठाकुर सहित नगर पालिका परिषद बालोद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चैधरी, नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा के अध्यक्ष श्री तोरण लाल साहू, नगर पंचायत गुण्डरदेही के अध्यक्ष श्री प्रमोद जैन, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री केसी पवार, जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों के अध्यक्ष के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में सांसद श्री नाग ने आम जनता के हित में जिले में शासकीय योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित कर योजनाओं का लाभ वास्तविक जरूरतमंद लोगों तक पहुँचाने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सुझाव लेकर कार्य योजना बनाने तथा निर्धारित समयावधि में गुणवत्तायुक्त ढंग से निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री नाग ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों से कुपोषण मुक्ति एवं टीबी मुक्त भारत अभियान एवं जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण एवं रचनात्मक कार्यों में भी अपनी बहुमूल्य भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर सांसद श्री नाग ने कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के विशेष प्रयासों से बालोद जिला प्रशासन द्वारा रविवार 20 जुलाई को जिले में आयोजित की जा रही वृहद वृक्षारोपण अभियान की भूरी-भूरी सराहना भी की।
बैठक में श्री नाग ने पिछले बैठक में दिए गए निर्देशों के आधार पर कृषि विभाग के उप संचालक से आज जनता के जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित करने हेतु जिले में किए जा रहे कार्य तथा इसके समुचित प्रचार-प्रसार के कार्यों के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिले में कुल स्वीकृत एवं पूर्ण-अपूर्ण आवासों की संख्या के संबंध में भी जानकारी ली। बैठक में श्री नाग ने जल जीवन मिशन के कार्यों की भी समीक्षा की। श्री नाग ने जल जीवन मिशन के कार्यों में शत प्रतिशत गुणवत्ता सुनिश्चित कराने तथा निर्धारित समयावधि में कार्यों को पूरा कराने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से शाला मरम्मत हेतु प्राप्त राशि की जानकारी लेते हुए जर्जर शाला भवनों के डिसमेंटल करने की र्कारवाई करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में श्री नाग ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य के अंतर्गत उपार्जन केन्द्र से धान की उठाव, आंगनबाड़ी भवनों की स्थिति, स्वच्छ भारत मिशन आदि के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। श्री नाग ने लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना एवं छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क अभिकरण के कार्यों की समीक्षा करते हुए सड़क निर्माण कार्य में शत प्रतिशत गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ-साथ मरम्मत योग्य सड़कों का शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित कराने को कहा कि कोई भी पात्र कृषक किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेेने से वंचित न रहे। बैठक में उन्होंने अमृत मिशन, महिला एवं बाल विकास विभाग, समग्र शिक्षा के कार्यों की भी समीक्षा की। स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जिले में चिरायु कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अलावा जिला चिकित्सालय बालोद सहित जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों एवं अन्य चिकित्सा कर्मियों की पदस्थापना तथा रिक्त पदों के संख्या के संबंध में जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्रदान करना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता मंे शामिल है। जिसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी पूरी निष्ठा एवं प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए समय पर स्वास्थ्य सुविधाओं का समुचित लाभ प्रदान कराना सुनिश्चित करें। बैठक में श्री नाग ने उद्योग, खाद्य, श्रम आदि विभागों के अलावा रेलवे, भिलाई स्टील प्लांट आदि से संबंधित कार्यों की भी समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा सहित बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी आवश्यक सुझाव दिए। बैठक में विभाग प्रमुखों के द्वारा अपने-अपने विभागों के कार्यों की प्रगति, संचालित योजनाओं, निर्धारित लक्ष्य एवं उपलब्धि की जानकारी दी गई। बैठक की समाप्ति पर वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी सुश्री डिम्पी बैस ने उपस्थित सभी अतिथियों को उनके बहुमूल्य उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Leave A Comment