तालपुरी की सड़कों के कायाकल्प के लिए निगम ने खोली तिजोरी
टी सहदेव
भिलाई नगर। तालपुरी के दोनों ब्लॉकों की बदहाल सड़कों के कायाकल्प के लिए रिसाली नगर निगम ने अपनी तिजोरी खोल दी है। बताते चलें कि निगम ने विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए करीब पौन करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। इस राशि से रोड चौड़ीकरण, कल्वर्ट एवं पाथवे के निर्माण को अंजाम दिया जाएगा। यहां की क्षतिग्रस्त सड़कों की ओर कॉलोनीवासियों ने हाल ही में आयोजित जनचौपाल में एक बार फिर निगम के अधिकारियों का ध्यान खींचा था, जिसमें निगम की ओर से सड़कों के जीर्णोद्धार का आश्वासन दिया गया था। लेकिन, सड़कों की मरम्मत के लिए कॉलोनीवासियों को दो से पांच महीनों का इंतजार करना पड़ेगा।
जानकारी के मुताबिक बी ब्लॉक के पीछे से एनएसपीसीएल कॉलोनी में कल्वर्ट निर्माण कार्य के लिए 9.98 लाख, क्लब हाउस से जूही हाइट्स तक रोड चौड़ीकरण के लिए 19 लाख, पारिजात ब्लॉक नंबर 35 से 70 तक रोड चौड़ीकरण के लिए 6.53 लाख, जूही हाइट्स से शिव मंदिर तक पाथवे निर्माण कार्य के लिए 16.76 लाख तथा ए ब्लॉक गेट नंबर दो से क्लब हाउस तक रोड चौड़ीकरण के लिए 18 लाख रुपए मंजूर हुए हैं। इस तरह इन निर्माण कार्यों में 70.27 लाख रुपयों की लागत आएगी।
यहां पर अन्य समस्याएं भी परेशानी का सबब बनी हुई हैं। यहां यह जिक्र करना लाजिमी है कि कॉलोनीवासी कई मौकों पर पानी की समस्या दूर करने, एसटीपी को हटाने, सड़क के दोनों ओर लगाए गए गोबर के ढेर हटाने, नॉर्थ जोन गार्डन के टूटे-फूटे पाथवे एवं रैंप की मरम्मत करने, जूही हाइट्स के पीछे पेवर ब्लॉक लगाने, आवारा कुत्तों के आतंक से मुक्ति दिलाने, बी ब्लॉक के बदहाल पंप हाउस की रिपेयरिंग करने की मांग कर चुके हैं।
Leave A Comment