ब्रेकिंग न्यूज़

 प्रभारी मंत्री  मोहम्मद अकबर ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक

-विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की ली जानकारी
 दुर्ग । जिले के प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर शासन द्वारा संचालित योजनाओं की विभागीय क्रियान्वयनं की समीक्षा की। उन्होंने जिले में योजनाओं के क्रियान्वयन पर संतोष जताया। उन्होंने क्रेडा द्वारा ग्राम पंदर में स्थापित ऊर्जा पार्क और जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा ग्राम धरमपुरा, देमार एवं निकुम में स्थापनाधीन फुड पार्कों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। साथ ही कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने सांसद एवं विधायक निधि से स्वीकृत कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर को उपलब्ध आकड़ों की एजेंसीवार पुनः समीक्षा करने कहा। उन्होंने जिले में बेरोजगारी भत्ता प्राप्त आवेदकों के लिए प्लेसमेंट केम्प पर जोर देते हुए प्रशिक्षित आवेदकों को रोजगार मुहैय्या कराने कहा। प्रभारी मंत्री श्री अकबर ने जिला अंत्यावसायी एवं विकास समिति द्वारा वर्ष 2022-23 में आदिवासी स्वरोजगार योजना के तहत लाभान्वित हितग्राहियों की योजनावार जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने जिले में हो रही विभागीय गतिविधियों की जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि योजना की क्रियान्वयन की लगातार मॉनिटरिंग हो रही है और अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। बैठक में राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष व विधायक श्री अरूण वोरा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा यादव, दुर्ग महापौर श्री धीरज बाकलीवाल, भिलाई महापौर श्री नीरज पाल, भिलाई-3 चरौदा महापौर श्री निर्मल कोसरे, रिसाली महापौर श्रीमती शशि सिन्हा सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा, डीएफओ श्री शशि कुमार, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, जिला पंचायत के सीईओ श्री अश्वनी देवांगन सहित अन्य जिला स्तरीय के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में उपस्थित नगरीय निकायों के प्रतिनिधियों ने निकायों में राजीव गांधी आश्रय योजना अंतर्गत पट्टे वितरण संबंधी प्रकरणों के निराकरण की ओर प्रभारी मंत्री जी का ध्यान आकृष्ट किये। मंत्री श्री अकबर ने अधिकारियों को प्रकरण शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार विधायक श्री अरूण वोरा ने नगर निगम दुर्ग के अपूर्ण कार्य-शिवनाथ नदी रोड, शिवनाथ डायवर्सन नाला, ठगड़ा बांध, सी-मार्ट, शासकीय स्कूल, सतनाम भवन, गौरव पद, इंटकवेल में लगने वाली मोटर पम्प। अप्रारंभ कार्य-रीवरफ्रंट, हॉकी ईस्टा ग्राउण्ड, तालाब सौंदर्यीकरण व विभिन्न क्षेत्रों में फेवर ब्लॉक, लोक निर्माण विभाग के अपूर्ण कार्य एवं अप्रारंभ कार्य तथा आरईएस द्वारा अपूर्ण स्कूल संधारण कार्य की ओर प्रभारी मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया।
बैठक में जिले की निकायवार एमएमयू योजना, धनवन्तरी दवा दुकान, प्रधानमंत्री आवास, मोर मकान मोर चिन्हारी, मुख्यमंत्री मितान योजना, गौठान निर्माण, चारागाह विकास, सामुदायिक बाड़ी, नरवा परियोजना, गो-धन न्याय योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, रीपा, राजस्व प्रकरणों के निराकरण, जिले में खाद-बीज की स्थिति, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राजीव किसान न्याय योजना, राष्ट्रीय बागवानी मिशन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, राष्ट्रीय पेंशन योजना, मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम, जलजीवन मिशन, कृष्णकुंज, पौधा तुवंर दुआर, जिले में पौधरोपण सहित अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english