टीम प्रहरी नगर निवेश उड़न दस्ता ने मालवीय रोड में 5 दुकानों के सामानों को सड़क से जप्त किया
यातायात बाधित कर रहे ठेलों की जप्ती की
रायपुर/ रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार और रायपुर नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह के निर्देशानुसार चलाये जा रहे टीम प्रहरी नगर निगम रायपुर मुख्यालय नगर निवेश उड़न दस्ता के अभियान के अंतर्गत मालवीय रोड में बार - बार समझाईश देने के बाद भी सड़क पर दुकान का सामान रखकर दुकान चलाने वाले सम्बंधित 5 दुकानदारों का सड़क पर कब्जा जमाकर रखा गया सामान जप्त कर लिया गया और सड़क पर कब्जा करके रखे गए ठेलों को जप्त करने की कार्यवाही की गयी. कार्यवाही से मालवीय रोड का यातायात तत्काल सुगम और सुव्यवस्थित बन गया, जिससे नागरिकों को त्वरित राहत मिली. अभियान आगे भी जनहित की दृष्टि से जारी रहेगा.
Leave A Comment