कलेक्टर ने दूरांचल क्षेत्र के बैगा बसाहट छिरहिट्टी में लगाई चौपाल, समस्याएं सुनी और दिए समाधान के निर्देश
गौरेला । गौरेला विकासखंड के ग्राम साल्हेघोरी के बैगा बसाहट छिरहिट्टी में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने चौपाल लगाकर बैगा परिवारों की समस्याएं सुनी। उन्होंने राशन, पेंशन, आवास, वन अधिकार, आधार, पेयजल, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।उन्होंने मिडिल स्कूल छिरहिट्टी की मरम्मत, छिन्दपानी में नया मिडिल स्कूल भवन और बेंदरापानी में नया आंगनबाड़ी भवन स्वीकृत करने के निर्देश दिए। साथ ही महुआ, चार और बांस के पौधे वितरित करने का भी आदेश दिया गया। पेयजल व्यवस्था के लिए पानी टंकी से पंप लगाकर आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया।
वहीं,कलेक्टर श्रीमति मंडावी ने छिरहिट्टी व साल्हेघोरी के प्राइमरी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों तथा अंधियारखोह स्थित 50 सीटर आदिवासी बालक छात्रावास का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने शिक्षकों को बेहतर पढ़ाई करवाने, बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और बच्चों के पोषण पर ध्यान देने के निर्देश दिए।
Leave A Comment