राज्यपाल ने राजधानी के मुख्य समारोह में विजेताओं को किया सम्मानित
*सुरक्षा बलों की टुकड़ियों ने किया शानदार मार्चपास्ट*
*डॉग स्कवार्ड ने दिखाएं आकर्षक करतब*
*16 विभागों की झांकियों ने मोहा मन, उद्योग विभाग की झांकी रही प्रथम*
*केन्द्रीय रिजर्व बल के सशस्त्र सीमा बल को प्रथम पुरस्कार*
*राज्य बलों में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल महिला को प्रथम पुरस्कार*
रायपुर/ गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउंड में सुरक्षाबलों के 17 टुकड़ियों ने कदम से कदम मिलाकर मार्चपास्ट किया। राज्यपाल श्री रमेन डेका ने परेड की सलामी ली और उनके कमांडर से परिचय प्राप्त किया। परेड कमांडर परीविक्षाधीन भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी श्री अदित्य कुमार थे।
केन्द्रीय बल में सशस्त्र सीमा बल को प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार सीमा सुरक्षा बल, तृतीय पुरस्कार भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने प्राप्त किया। राज्य बलों में प्रथम पुरस्कार छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल महिला, द्वितीय पुरस्कार छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल पुरूष एवं तीसरा पुरस्कार छत्तीसगढ़ नगर सेना महिला ने प्राप्त की। जुनियर बल नेशनल कैडेट कोर के प्लाटून प्रथम स्थान एनसीसी सीनियर विंग गर्ल्स, एवं द्वितीय पुरस्कार एनसीसी सीनियर डिविजन ब्यॉस ने प्राप्त किया।
परेड में प्रस्तुति से कार्यक्रम का शोभा बढ़ाने के लिए महिला बैगपाईपर बैंड का नेतृत्व महिला आरक्षक 411, 20वीं वाहिनी छसबल महासमुंद श्रीमती सोनबती ठाकुर को प्रथम पुरस्कार, पुलिस बैंड प्लाटून से प्लाटून कमांडर श्री लिलेश कुमार को द्वितीय पुरस्कार, पुलिस अश्वारोही दल से प्र.आर. श्री अनिल कुमार यादव को तृतीय पुरस्कार एवं पुलिस श्वान दल से ए.पी.सी. श्री राज कपूर को चतुर्थ पुरस्कार प्रदान किया गया।
*16 विभागों की झांकियों ने मोहा मन, उद्योग विभाग की झांकी रही प्रथम*
कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग की झांकी में पीएम आशा, पीएम किसान, नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑइलसीड-ऑइल पार्ल्म, वाटरशेड को प्रदर्शित की गई है। इस प्रकार खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की झांकी में अन्न पूर्ति ग्रेन एटीएम मशीन, ग्रामोद्योग विभाग द्वारा अंजोर विजन 2047 की झांकी, जेल विभाग द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह की जेल बंदी को दर्शाया गया।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा वर्ष 2047 तक छत्तीसगढ़ के शहरों को स्वच्छता, सौन्दर्य और सुव्यवस्था की झलक दिखाई गई, जिसमें घर-घर कचरा संग्रहण, स्वच्छ शौचालय, साफ जल स्रोत शामिल है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की झांकी में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, महिला स्वावलंबन, डिजिटल सेवाएं आदि को दर्शाया गया। पर्यटन, धर्मस्व, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ की पांच शक्तिपीठ देवियों - मां बम्लेश्वरी देवी डोगरगढ़, मां महामाया देवी रतनपुर, मां दंतेश्वरी देवी दंतेवाड़ा, मां कुदरगढ़ी देवी कुदरगढ़ सूरजपुर एवं मां चंद्रहासिनी देवी चंद्रपुर सहित अन्य प्राचीन एवं पुरातात्विक स्थलों को किया गया है।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा झांकी के माध्यम से बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ को दर्शाया गया, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा क्वालिटी प्रमाणीकरण, प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाभियान को दर्शाया गया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ‘‘हर घर जल, जीवंत आधार‘‘ दर्शाया गया। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की झांकी में राज्य में पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया जा रहा है। वन क्षेत्र अंतर्गत इको टूरिज्म को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ राज्य में एक अलग पहचान मिली है। वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा भारत का पहला एआई आधारित सेज डाटा सेंटर तथा मध्य भारत का पहला सेमीकण्डटर प्लांट नवा रायपुर में निर्माणाधीन हैं, जिससे भारत के नक्शे में आईटी सेक्टर में छत्तीसगढ़ की उपस्थिति दर्ज हुई है। जनविश्वास विधेयक, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस सुधारों, सिंगल विन्डो सिस्टम 2.0 और उद्योग-अनुकूल नीतियों से निवेशकों का छत्तीसगढ़ में विश्वास बढ़ा है, जिसके परिणामस्वरूप राज्य में 7 लाख 85 हजार करोड़ से अधिक से निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
श्रम विभाग की झांकी में असंगठित एवं भवन निर्माण क्षेत्र के पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों की बेहतर शिक्षा सुविधा हेतु छात्रवृत्ति योजनाएं संचालित है। श्रमिकों को स्वयं के भू-खण्ड पर आवास निर्माण एवं नवीन आवास क्रय हेतु अनुदान राशि प्रदाय की जाती है। दीदी ई-रिक्शा सहायता योजना के तहत महिलाओं को सब्सिडी के तौर पर सहायता राशि प्रदाय को दर्शाया गया है।
सहकारिता विभाग द्वारा ‘‘अंजोर विजन-सहकार से विकास की ओर‘‘ एवं शिक्षा विभाग द्वारा ऑटोमेटेड क्लासरूम, वर्चुअल रियलिटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (।प्), इंटरनेट ऑफ थिंग्स, डिजिटल पाठ्यक्रम, डिजिटल शिक्षा, सस्टेनेबल स्कूल, ग्लोबल कनेक्टिविटी को झांकी में प्रस्तुत किया गया। विभागों द्वारा प्रस्तुत की गई झांकियों में प्रथम पुरस्कार ग्रामोद्योग विभाग, द्वितीय पुरस्कार जेल विभाग एवं तृतीय पुरस्कार स्कूल शिक्षा विभाग को राज्यपाल श्री रमेन डेका द्वारा प्रदान किया।










Leave A Comment