भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत किया गया पौधरोपण
0 स्काउट गाइड रोवर रेंजर को किया गया राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र का वितरण
राजनांदगांव । भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत महंत बलरामदास स्टेट स्कूल परिसर राजनांदगांव में पौधरोपण एवं राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महापौर श्री मधुसूदन यादव, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन मंडल श्री नीलू शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधयों द्वारा एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में वर्ष 2023 में 83 एवं वर्ष 2024 में 33 कुल 116 सफल स्काउट गाइड रोवर रेंजर को राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में पौधरोपण के महत्व के बारे में जानकारी दी गई तथा राष्ट्रीय, राज्य एवं जिला स्तर की गतिविधियों में सहभागी बनने के लिए स्काउट गाइड रोवर रेंजर को प्रशंसा करते हुए राज्य पुरस्कार के लिए बधाई दी। इस अवसर पर श्री खूबचंद पारख, श्री कोमल सिंह राजपूत, श्री संतोष अग्रवाल, उपाध्यक्ष भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ श्री राजेन्द्र गोलछा, श्री अशोक चौधरी, श्री सौरभ कोठारी, श्री शिव वर्मा, श्री किशुन यदु, जिला अध्यक्ष भारत स्काउट गाइड श्री उमेश हथेल, जिला मुख्य आयुक्त श्री महेश खंडेलवाल, जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त श्री प्रवास कुमार बघेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी व स्काउट्स एवं गाइड्स रोवर रेंजर्स उपस्थित थे।
Leave A Comment