राहुल की सजा पर रोक लगने से तालपुरी में जश्न
-टी. सहदेव
भिलाई नगर। मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले से तालपुरी में जश्न का माहौल है। जैसे ही टीवी चैनलों में शुक्रवार दोपहर उनकी सजा पर रोक लगने की खबर प्रसारित की गई, कांग्रेसी खेमे, कार्यकर्ताओं और कॉलोनी में खुशी की लहर दौड़ गई। कल दोपहर से ही लोगों की नजर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई थी। पार्टी कार्यकर्ता और लोगों ने इस मौके पर एक-दूसरे का मुंह मीठा किया।
जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं वार्ड अध्यक्ष अमनदीप सोढ़ी ने सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह असत्य पर सत्य की जीत है और इसे नफरत पर मोहब्बत की जीत के रूप में याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि न्यायालय पर कांग्रेस का शुरू से ही विश्वास रहा है। श्री सोढ़ी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले ने विश्वास को और भी प्रगाढ़ किया है। जश्न में एसोसिएशन के अध्यक्ष यमलेश देवांगन, आरके दत्ता, असीम सिंह, ओमवीर सिंह, आरएस कन्नौजिया, दुर्योधन रेड्डी, आरआर शर्मा आदि शामिल हुए।
Leave A Comment