आंध्र समाज के कई संगठनों ने किया पीवी राव का अभिनंदन

-समारोह में श्री राव के व्यक्तित्व और कृतित्व पर रोशनी डाली गई और सामाजिक, धार्मिक एवं श्रमिक यूनियन में उनके द्वारा निभाई गई तिहरी भूमिका की सराहना भी की गई
टी सहदेव
भिलाई नगर। आंध्र समाज के विभिन्न संगठनों और प्रमुख व्यक्तियों द्वारा एक निजी इंटरनेशनल होटल में आयोजित सम्मान समारोह में स्टील एंप्लॉइज यूनियन, इंटक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पीवी राव का शॉल, श्रीफल और पुष्पमाला से अभिनंदन किया गया। वे 31 जुलाई को पैंतीस वर्षों की सेवा के बाद बीएसपी से सेवानिवृत्त हुए थे। ट्रेड यूनियन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पीवी राव आंध्र साहित्य समिति के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय तेलुगु सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष होने के साथ-साथ प्रदेश में इंटक के वरिष्ठ सचिव भी हैं। इस मौके पर पीवी राव की धर्मपत्नी पी मंजुश्री का भी अभिनंदन किया गया।
इस समारोह में समाज के प्रमुख व्यक्तियों एमवी राव, पीएस राव, पी श्याम सुंदर, एनएन राव, नीलम चन्ना केशवुलु, पेरि पद्मा एवं नागमणि का भी सम्मान किया गया। सम्मानित करने वाले संगठनों में एक ओर जहां आंध्र साहित्य सेवा समिति, प्रजा सेवा समिति, साईं नाथ जनसेवा समिति तथा सृजन क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक संस्था प्रमुख रूप से शामिल थी, तो दूसरी तरफ समाज के गणमान्य व्यक्तियों अकमु नायडु, के गणपति, डी मोहनराव, यू गंगराजू, कोविरि राजू, टी सहदेव, पावनी, पद्मजा, कोल्ला राजू सहित कई लोगों ने पीवी राव का सपत्नीक सम्मान किया।
इस अवसर पर राव के व्यक्तित्व और कृतित्व पर रोशनी डाली गई और सामाजिक, धार्मिक एवं श्रमिक यूनियन में उनके द्वारा निभाई गई तिहरी भूमिका की सराहना भी की गई। अपने सम्मान से अभिभूत पीवी राव ने कहा कि सम्मान समारोह से पहले मुझे इस बात का जरा भी एहसास नहीं था कि मैं इतने लोगों के दिलों में रहता हूं। इस दौरान वे भावुक भी हो गए। समारोह को तेलुगु में संबोधित करते हुए उन्होंने अपने अनुभव को साझा किया कि चाहे सामाजिक जीवन हो या निजी या फिर व्यावहारिक जीवन, सफलता तभी मिलती है, जब हमारे अंदर काम करने का जुनून और जज्बा हो। समारोह का संचालन के मोहनराव तथा के डिल्लीराव ने किया।
Leave A Comment