खरीफ 2025 हेतु फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई
-किसानों से अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील
महासमुंद / प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिले में खरीफ वर्ष 2025 के लिए ग्राम स्तर पर धान सिंचित, धान असिंचित, मक्का, सोयाबीन एवं राजस्व निरीक्षक मंडल स्तर पर मूंगफली, अरहर, मूंग, उड़द, कोदो, कुटकी एवं रागी फसलों को अधिसूचित किया गया है। इन फसलों के लिए बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।
उप संचालक कृषि श्री एफ.आर. कश्यप ने जिले के समस्त किसानों से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाएं और अपनी फसलों का बीमा समय रहते करवा लें। किसान अपने नजदीकी बैंक, सहकारी समितियों अथवा लोक सेवा केन्द्र में संपर्क कर फसल बीमा करा सकते हैं।
बीमा से जुड़ी जानकारी एवं समस्याओं के समाधान के लिए कृषकगण विकासखंडवार वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों एवं बीमा कंपनी प्रतिनिधियों से संपर्क कर सकते हैं।विकासखंड महासमुंद अंतर्गत श्री वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री मनीराम उइके (9406103649), बीमा कंपनी प्रतिनिधि श्री रंजीत कुमार साहू जिला समन्वयक (9039146418) एवं विकासखंड समन्वयक श्री राजू कुमार (9926070445) के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इसी प्रकार बागबाहरा विकासखंड अंतर्गत वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री जी.पी. शरणागत (8226000146), विकासखंड समन्वयक श्री रंजन कुमार नायक (9861153879), पिथौरा विकासखंड अंतर्गत वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री ब्रजेश तूरकाने (6261364266), विकासखंड समन्वयक श्री जितेंद्र गिरी (9301292314), बसना विकासखंड अंतर्गत वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रीमती उषा कान्ति खेस्स (6260988073), विकासखंड समन्वयक श्री देवेन्द्र कुमार यादव (9926646871), सरायपाली विकासखंड अंतर्गत वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री बुंदर लाल मिर्धा (6261818782), विकासखंड समन्वय श्री मनोज कुमार साहू (6267646990) के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Leave A Comment