राज्य निर्माण की रजत जयंती पर होंगे विविध कार्यक्रम
0- कलेक्टर ने तैयारी के दिए निर्देश
बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह का आयोजन राज्य शासन द्वारा किया जाएगा। समारोह की तैयारियों और कार्य योजना के संबंध में सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली गई। रजत जयंती समारोह के लिए राज्य शासन द्वारा संस्कृति विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। वर्चुअल बैठक में जिला, जनपद और ग्राम स्तर पर सभी विभागों को उपलब्धियों पर आधारित कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। एनआईसी कक्ष में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी वर्चुअल बैठक में मौजूद रहे। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशों का पालन करते हुए तैयारियों के निर्देश दिए।
Leave A Comment