'उड़ी उड़ी जाए, झटपट फटाफट' गाने पर ग्रुप डांस ने बटोरी तालियां
- महाराष्ट्र मंडल के शंकर नगर केंद्र में हुआ हल्दी-कुंकू का आयोजन
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के शंकर नगर महिला केंद्र की टीम ने 24 जनवरी को शंकर नगर स्थित बाल वाचनालय में संक्रांति हल्दी-कुंकू का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ हनुमान चालीसा पाठ के साथ किया गया। मनीषा भंडारकर ने संक्रांति पर्व की जानकारी दी। कविता लांजेवार, अमृता सोमण, लीना मुजूमदार और सपना काडू के 'उड़ी उड़ी जाए, झटपट फटाफट' जैसे मशहूर गानों पर शानदार डांस पेश कर पूरे माहौल में जोश भर दिया।
केंद्र की संयोजिका मधुरा भागवत ने बताया कि मराठी लोकगीत 'मन धावत्या' की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सास-बहू के खट्टे-मीठे रिश्तों पर आधारित लघु नाटक 'मरीमाय प्रसन्न' ने दर्शकों को लोटपोट कर दिया। शिल्पा धोत्रे और देविका देशपांडे ने एकल नृत्य से सभी को प्रभावित किया।
इस अवसर पर रोचक खेल का भी आयोजन किया गया। इसमें शिल्पा पत्की प्रथम और रैना पुराणिक द्वितीय रही। इसके बाद पारंपरिक 'उखाणे' का सत्र आयोजित किया गया। इसमें महिलाओं ने चिट उठाकर अपनी बारी आने पर मजेदार और पारंपरिक अंदाज़ में उखाणे सुनाए, जिससे हंसी-ठिठोली का माहौल बना रहा। अंत में सभी महिलाओं को हल्दी-कुंकू लगाकर उपहार (वाण) वितरित किए गए।
कार्यक्रम में महाराष्ट्र मंडल की महिला प्रमुख विशाखा तोपखानेवाले, मंडल उपाध्यक्ष गीता श्याम दलाल, शंकर नगर बाल वाचनलाय प्रभारी रेणुका पुराणिक, आयुषी विठालकर, स्मिता कोमजवार, शुभदा गिजरे, सुजाता देशपांडे, संगीता राजिमवाले, वृषाली कुंटे, श्रुति मनोहर, वर्षा उरकुरकर, श्वेता डबली, वैशाली निमजे, प्रतिमा ठाकुर, नेहा फडणवीस, श्रद्धा विठालकर, सुनीता वंजारी, सुरेखा पाटिल, स्वाति जोशी, स्वाति कोरान्ने, अनुभा काले, अर्चना भंडारकर, अर्चना दशपुत्रे, मेधा कोतवालीवाले, लक्ष्मी जिल्लारे, तोशिका भुजबल, लता नांदेड़कर सहित अनेक सभासद उपस्थित थीं।





.jpg)




Leave A Comment