समाजसेविका पोलम्मा भारतश्री से सम्मानित
-टी सहदेव
भिलाई नगर। भिलाई नगर के कैम्प 01 में निवास करने वाली समाजसेविका श्रीमती बी पोलम्मा को इंदौर में रविवार को आयोजित एक सम्मान समारोह में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवार्ड भारतश्री से नवाजा गया। इस बात की पुष्टि ग्रो भारत फाउंडेशन की जूरी कमेटी ने की है। इससे पहले वे भारत भूषण सम्मान सहित 25 विभिन्न पुरस्कार ग्रहण कर चुकी हैं। स्मरण रहे कि गत वर्ष 11 दिसंबर को प्रतिष्ठित एवार्ड भारत भूषण के लिए उनके नाम की घोषणा की गई थी, लेकिन यह सम्मान उन्होंने बाद में ग्रहण किया। समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्य करने वाली बी पोलम्मा को एक वर्ष के भीतर दूसरी बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
वर्तमान में वे अध्यक्ष के तौर पर मा़ं राजराजेश्वरी महिला स्व सहायता समूह, नारी शक्ति क्षेत्र स्तरीय समिति तथा क्रांति शहर स्तरीय समिति का कार्यभार संभाल रही हैं। बताते चलें कि श्रीमती पोलम्मा महिलाओं के सशक्तीकरण और उनके आर्थिक उत्थान के लिए पिछले तीस वर्षों से अपना योगदान दे रही हैं। इसके अलावा उन्होंने बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने एवं आत्मनिर्भर बनाने, महिलाओं को साक्षर करने, डेढ़ सौ लोगों को कुष्ठरोग से मुक्ति दिलाने तथा स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर टीकाकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही उन्होंने कई महिलाओं को कानूनी सलाह देकर घरेलू हिंसा से बचाने का कार्य भी किया है। समाज सेवा के क्षेत्र में उनके समर्पण को देखते हुए नगर पालिक निगम, भिलाई ने उन्हें वर्ष 2017-18 के लिए स्वच्छ भारत अभियान की ब्रांड एम्बेसडर भी नियुक्त किया था।
Leave A Comment