शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु आनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त
बालोद/ संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण संस्थान अंतर्गत जिले के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में संचालित विभिन्न ट्रेडों में पुनः रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु आॅनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2025 को रात्रि 11.59 बजे तक निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी वेबसाइट https://cgiti.admissions.nic.in/ पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उक्त संबंध में अधिक जानकारी शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से भी प्राप्त की जा सकती है। इसके साथ ही समय-सीमा के पूर्व आवेदक अपने आवेदन पत्र में किसी भी तरह की त्रुटि एवं संस्था, व्यवसाय प्राथमिकता क्रम में सुधार कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व के आवेदक जो अगली चरण (राउंड) में शामिल होना चाहते है, उन्हें अपने लॉगिन आई.डी. एवं पासवर्ड से लॉगिन कर अपनी प्रोफाइल संस्था, व्यवसाय के प्राथमिकता क्रम का चयन पुनः किया जाना अनिवार्य होगा अन्यथा उन्हें अगले चरण में शामिल नहीं किया जाएगा।





.jpg)



.jpg)




Leave A Comment