आंध्रप्रदेश के दल ने किया संकरी, निमोरा और जरवाय प्लांट का अवलोकन
- आंध्रप्रदेश के विभिन्न निकायों के पांच सदस्यों ने समझीं रायपुर की स्वच्छता विशेषताएं
रायपुर । आंध्रप्रदेश के विभिन्न नगरीय निकायों के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि दल ने गुरुवार को रायपुर नगर निगम के संकरी स्थित एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र का भ्रमण किया। दल ने यहां वैज्ञानिक विधियों से किए जा रहे अपशिष्ट प्रबंधन की प्रक्रिया को समझा। उन्होंने कचरे से प्लास्टिक ग्रैन्युल्स एवं कंपोस्ट निर्माण की तकनीक की जानकारी भी प्राप्त की। इसके बाद दल ने निमोरा स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का अवलोकन भी किया। वहां उन्होंने दूषित पानी को साफ करने की पूरी प्रक्रिया को जाना। इसके बाद प्रतिनिधियों ने जरवाय स्थित सीएंडडी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का दौरा कर भवन निर्माण के मलबे से पेवर ब्लॉक निर्माण की प्रणाली का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने जरवाय गौठान में गोबर से केचुआ खाद एवं पेंट निर्माण की प्रक्रिया को भी समझा। दल के साथ निगम निगम के कार्यपालन अभियंता एवं स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी श्री रघुमणि प्रधान, उपअभियंता श्रीमती कृष्णा राठी और विशेषज्ञ श्री प्रमीत चोपड़ा भी उपस्थित रहे।










Leave A Comment