बालोद जिले के लिए चयनित नगर सैनिकों के दस्तावेज सत्यापन एवं कार्यभार ग्रहण करने की तिथि 01 से 10 सितंबर तक
-दस्तावेज सत्यापन के उपरांत कराया जाएगा कार्यभार ग्रहण
बालोद । जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नगर सेना जिला बालोद द्वारा बालोद जिले के आश्रम एवं छात्रावासों के लिए चयनित महिला एवं पुरुष नगर सैनिक को 01 सितंबर से 10 सितंबर तक जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी कार्यालय बालोद में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर दस्तावेजों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दस्तोवजों के सत्यापन के उपरांत सभी चयनित नगर सैनिकों को कार्यभार ग्रहण करना आवश्यक है। जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नगर सेना बालोद ने चयनित अभ्यर्थियों को अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं 01 सेट छायाप्रति के साथ उपस्थित होने को कहा है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकीय परीक्षण एवं पुलिस चरित्र सत्यापन में अयोग्य पाए जाने पर सेवा से पृथक कर दी जाएगी। उन्होंने इस संबंध में शपथ पत्र भी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

.jpg)


.jpg)



.jpg)





Leave A Comment