छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रामाटोला में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
राजनांदगांव । भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बालिका एवं महिलाओं को सुरक्षित, सक्षम और सशक्त बनाने एवं सामाजिक, आर्थिक सशक्तिकरण, सुरक्षा और संरक्षण को बढ़ावा दिए जाने के लिए डोंगरगढ़ परियोजना के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रामाटोला में छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला सुरक्षा की थीम में रंगोली, चित्रकला, निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अतिथियों द्वारा प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में साइबर बुलिंग, आईटी एक्ट, भारतीय न्याय संहिता 2023, साइबर ग्रुमिंग, सोशल मीडिया में होने वाले समस्या, यौन शोषण, लैंगिक उत्पीडऩ, चाइल्ड पोर्नोग्राफी, फर्जी डिजिटल अरेस्ट, फर्जी कॉल, शेयर मार्केट, ट्रेडिंग, फर्जी वीडियो कॉल, फर्जी आईडी से फ्रेडशिप फेसबुक या इंस्टा, साइबर स्टाकिंग, वर्क फॉर्म होम, ऑनलाइन जॉब, सोशल मीडिया में प्राइवेट रखना चाहिए। ऑनलाइन ठगी, साइबर क्राइम का नेशनल हेल्प लाइन नंबर 1930 के विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सुपरवाइजर रिंकी कुर्रे, संतोषी राजपूत और अहिल्या तुलावी, थाना डोंगरगढ़ के प्रधान आईटी और महिला आरक्षक एवं सहयोगी, विद्यालय के शिक्षकों सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।



.jpg)






.jpg)
.jpg)


Leave A Comment