"सरयूपारीण ब्राह्मण सभा संस्कृत भारती के तत्वाधान में होगा संस्कृत विद्वत सम्मेलन
- मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष होंगे शामिल
"रायपुर/ सरयूपरिण ब्राह्मण सभा एवं संस्कृत भारती द्वारा 7सितम्बर को आयोजित संस्कृत विद्वत सम्मेलन के उदघाटन हेतु मान डॉ रमन सिंह जी अध्यक्ष विधान सभा छत्तीसगढ़ ने सहमति दी। इस अवसर पर मान बृजमोहन अग्रवाल सांसद पूर्वमंत्री छत्तीसगढ़ ,दंडीस्वामी ब्रह्मचारी इंदुभवनंद महाराज एवं राजेश्री महंत डॉ रामसुंदर दास भी उपस्थित होंगे। कार्यक्रम समापन प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मान श्री विष्णु देव साय जी के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में संस्कृत भारती के अखिल भारतीय अधिकारी डाॅ श्रीराम जी, बेंगलूर, प्रान्ताध्यक्ष डाॅ सतेन्द सिंह सेंगर, पूर्व कुलपति, कृषि विश्वविद्यालय रायपुर, संगठन मंत्री हेमन्त जी, एवं अन्य अतिथि शामिल होंगे ।
ज्ञात हो कि सरयूपारीण ब्राह्मण सभा एवं संस्कृत भारती के संयुक्त तत्वाधान में एकदिवसीय राज्यस्तरीय संस्कृत विद्वत सम्मेलन आगामी दिनांक 7सितम्बर रविवार को सरयूपरिण सभा के तुलसी भवन में किया जा रहा है।इसमें पूरे प्रदेश ही नहीं पड़ोसी राज्यों से भी संस्कृत के विद्वजन , शिक्षक , पंडित आचार्य शामिल होंगे। डॉ सुरेश शुक्ला अध्यक्ष सरयूपरिण ब्राह्मण सभा एवं डॉ दादू भाई त्रिपाठी संस्कृत भारती ने संयुक्त रूप से बताया कि एकदिवसीय सम्मेलन में भाग लेने प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेश के विद्वजनों को भी आमंत्रित किया जा रहा हे, अतिथियों के ठहरने भोजन आदि की व्यवस्था समाज के द्वारा की जा रही हे।एक हजार से अधिक संस्कृत विद्वतों के आगमन की आशा हे।प्रातः तुलसी भवन रिंगरोड से एक रैली हरदेवलाला मंदिर तक निकल वापस भवन आकर तुलसीदास जी के पूजन उपरांत सम्मेलन प्रारंभ होगा। सम्मेलन चार सत्र में होगा ,जिसमें सभी विद्वतजन शामिल होंगे प्रातः दस बजे उद्घाटन सत्र के बाद शाम पांच बजे समापन कार्यक्रम हे।










Leave A Comment