प्रयास आवासीय विद्यालय राजनांदगांव एवं बलरामपुर में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु काउंसलिंग 29 से 30 अगस्त को
बेमेतरा। आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास इन्द्रावती भवन छ.ग. नया रायपुर के आदेशानुसार मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजनांतर्गत प्रदेश के आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए प्रयास आवासीय विद्यालयों को कक्षा 9वीं (सत्र 2025-26) में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों की वर्गवार तृतीय प्रतीक्षा सूची विभाग की वेबसाईट
https://eklavya.cg.nic.in
पर अपलोड कर दिया गया है। प्रतीक्षा सूची में दर्शित विद्यार्थी निर्धारित तिथि एवं समय में काउंसलिंग फॉर्म भर कर अनिवार्य दस्तावेजो सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करें। काउंसलिंग की तिथि व समय का वर्गवार विवरण इस प्रकार है।29 अगस्त 2025: अनुसूचित जनजाति एवं विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह (PVTG) बालक। 29 अगस्त 2025: अनुसूचित जनजाति एवं विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह (PVTG) बालिका। 29 अगस्त 2025: अनुसूचित जाति बालक/बालिका। 30 अगस्त 2025: अन्य पिछड़ा वर्ग बालक/बालिका। 30 अगस्त 2025: सामान्य वर्ग के बालक/बालिका। काउंसलिंग स्थल प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय सड्डू उरकुरा मार्ग, व्ही.आई.पी. सीटी कालोनी के सामने जिला रायपुर। प्रत्येक दिन काउंसलिंग का समय प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक निर्धारित है। सभी विद्यार्थियों को निर्धारित तिथि पर दस्तावेजों सहित उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है।














Leave A Comment