राष्ट्रीय खेल दिवस पर दो दिवसीय फुटबॉल स्पर्धा का होगा आयोजन
सुकमा। मेजर ध्यानचंद के खेल जगत में अविस्मरणीय योगदान को याद करते हुए प्रतिवर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन सुकमा के मार्गदर्शन में इस वर्ष भी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस को व्यापक व भव्य रूप से राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिले में 28 व 29 अगस्त 2025 को दो दिवसीय जिला स्तरीय फुटबॉल स्पर्धा 2025 का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में सुकमा खेलो इंडिया, युवा जागृति क्लब सुकमा, पावारास, एर्राबोर, दोरनापाल, छिन्दगढ़ और तोंगपाल सहित कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग सुकमा के तत्वावधान में 29 अगस्त को जिला खेल आयोजन की विशेष बैठक भी आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही शालेय खेल प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया जाएगा।
Leave A Comment