ब्रेकिंग न्यूज़

 विकास के लिए प्रतिबद्ध डबल इंजन की सरकार : केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू

-अटल जी के आशीर्वाद से तेजी से आगे बढ़ रहा छत्तीसगढ़ : उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव
-रतनपुर में 4 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्याें का लोकार्पण-भूमिपूजन
-1.67 करोड़ से बनेगा नया नगर पालिका कार्यालय 
बिलासपुर /केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री श्री तोखन साहू एवं उप मुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरूण साव ने आज रतनपुर नगर पालिका परिषद में 4 करोड़ रूपए से ज्यादा के विकास कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। नगर पालिका परिषद के लिए 1 करोड़ 67 लाख 70 हजार की लागत से नवीन कार्यालय का भूमिपूजन, 30 लाख की लागत से अटल परिसर निर्माण एवं 48 लाख 66 हजार की लागत से आश्रय स्थल का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत 1 करोड़ 90 लाख की लागत से 76 कार्य स्वीकृत हुए है। इनमें से 5-5 हितग्राहियों को अनुज्ञा पत्र और पूर्ण हो चुके आवास के लिए आवास की चाबी प्रतीकात्मक रूप से सौंपी। कार्यक्रम में बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला, कोटा विधायक श्री अटल श्रीवास्तव, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री लवकुश कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी भी शामिल हुए। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने कहा कि आज हमने अटल परिसर का लोकार्पण किया है। यह हमारे लिए गर्व का क्षण है। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल जी का व्यक्तित्व सबसे ऊंचा है उन्हें विपक्ष के लोग भी सम्मान देते थे। गांव में विकास की क्रांति लाने में उनका अमूल्य योगदान है। उन्होंने किसानों को साहूकारों के चंगुल से छुटकारा दिलाया। किसान क्रेडिट योजना किसानों के लिए वरदान साबित हुई। डबल इंजन की सरकार से सभी को फायदा हुआ है। रतनपुर को तालाबों की नगरी कहा जाता है। तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए हम कार्य कर रहे है। रतनपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। 
उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण है। छत्तीसगढ़ की प्राचीन राजधानी और आदिशक्ति मां महामाया धाम में हमने आज अटल परिसर का लोकार्पण किया है। हमारी सरकार सभी नगरीय निकायों में अटल परिसर बना रही है। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता है। आज यदि छत्तीसगढ़ विकास की ओर बढ़ रहा है तो अटल जी के कारण ही बढ़ रहा है। उन्होंने गांव, गरीब और किसानों की तरक्की के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये है। उन्होंने रतनपुर में विकास कार्याें के लिए 4 करोड़ देने की घोषणा की। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से कहा कि आप लोग तुरंत प्रस्ताव बनाकर भेजिए। नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा तत्काल इन प्रस्तावों को मंजूर कर राशि जारी की जाएगी। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि इस वर्ष को हमने अटल निर्माण वर्ष घोषित किया है। रजत जयंती के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। रतनपुर में हमने भीषण पेयजल की संकट को दूर किया है। हमारी सरकार बनने के बाद यहां लगातार विकास के काम हो रहे है। यहां लगभग 2900 आवास स्वीकृत हुए है जिनमें से 2296 आवास पूर्ण हो चुके है। रतनपुर के वैभव के अनुरूप ही इसे संवारने के लिए हमने वृहद कार्ययोजना बनाई है। कार्यक्रम में उन्होंने रतनपुर के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया और किताब का भी विमोचन किया। 
लोकार्पण, भूमिपूजन कार्यक्रम को बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला, कोटा विधायक श्री अटल श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती बीनू निराला, कोटा जनपद अध्यक्ष श्रीमती सूरज साधेलाल भारद्वाज, एसडीएम श्री नीतिन तिवारी, सीएमओ श्री केके पटेल, श्री रामदेव कुमावत, श्री दीपक सिंह, श्री मोहित जायसवाल, पार्षदगण, क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में कार्यक्रम में मौजूद थे। 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english