प्रोजेक्ट ‘आओ बांटे खुशियां’ से बच्चों के चेहरों में खिली मुस्कान
-कर्मचारियों ने बच्चों के बीच बांटी खुशियां, मनाया जन्मदिन
रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना तथा न्योता भोज के अंतर्गत जिला प्रशासन की अभिनव पहल “प्रोजेक्ट आओ बांटे खुशियां” के तहत जिला रायपुर में विभिन्न विभागों में कार्यरत शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जा रही हैं तथा उन्हें आंगनबाड़ी केंद्र या विद्यालय में बच्चों के साथ जन्मदिन मनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में टेक्नीशियन लैबोरेट्री श्री पवन कुमार साहू ने आंगनबाड़ी राखी, नवा रायपुर तथा कार्यपालन अभियंता श्री गिरीश टिकरिहा ने प्राथमिक शाला बंगोली, तिल्दा में न्योता भोज के माध्यम से बच्चों को खीर-पूरी खिलाकर और चॉकलेट-बिस्किट वितरित कर अपना जन्मदिन मनाया।
इस अवसर पर श्री टिकरिहा ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि "मैंने पहली बार अपना जन्मदिन दूसरों के साथ मनाया है। मेरा सौभाग्य है कि यह अवसर मुझे स्कूली बच्चों के बीच मिला। उनके साथ जन्मदिन मनाकर मुझे अत्यंत आनंद और अद्भुत अनुभव हुआ। इसके लिए मैं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने इतनी अच्छी पहल की, जिसके माध्यम से अधिकारी-कर्मचारी अपने जन्मदिन स्कूली बच्चों के साथ मना रहे हैं।"











Leave A Comment