कांग्रेस को आदिवासी नेतृत्व पर भरोसा नहीं - देवलाल ठाकुर
रायपुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने प्रदेश कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर मचे घमासान पर जमकर निशाना साधते हुए कहा है कि दरअसल कांग्रेस में कभी भी आदिवासी नेतृत्व पर भरोसा नहीं किया गया है। जब-जब आदिवासियों को नेतृत्व करने का मौका मिला है, कांग्रेस नेतृत्व उनको अपमानित करने में कभी नहीं चूका। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी से लेकर कवासी लखमा, मोहन मरकाम और अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज तक कांग्रेस का यही आदिवासी विरोधी राजनीतिक चरित्र सामने आ रहा है। कांग्रेस में हमेशा आदिवासी जनप्रतिनिधि शोषित होते रहे हैं।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री ठाकुर ने पूर्व मंत्री रवीन्द्र चौबे के नेतृत्व परिवर्तन को लेकर दिए गए बयान के परिप्रेक्ष्य में कहा कि चौबे का बयान बहुत ही सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है। मौजूदा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को बदलने और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अध्यक्ष बनाने का यह बयान कहीं-न-कहीं गांधी परिवार और राहुल गांधी के संरक्षण व कहने में दिया गया प्रतीत हो रहा है।











Leave A Comment