विदेश दौरे से 30 अगस्त को लौटेंगे मुख्यमंत्री साय, होगा भव्य स्वागत
- हम सबके लिए गौरव की बात है कि मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के विकास के संभावनाओं को तलाशने के लिए जापान गए -राजीव अग्रवाल
रायपुर | मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के विदेश दौरे से वापस लौटने पर राजधानी रायपुर में 30 अगस्त को आगमन होगा, जिसे लेकर रायपुर शहर जिला भाजपा ने तैयारी बैठक का आयोजन किया जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्य औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा- हम सबके लिए गौरव की बात है कि हमारे मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के विकास के संभावनाओं को तलाशने के लिए जापान गए थे वहां से वह 10 दिनों से प्रवास के बाद 30 अगस्त को रायपुर में उनका आगमन हो रहा है । भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की विदेश दौरे के बाद राजधानी रायपुर आगमन पर मुख्यमंत्री के स्वागत हेतु पार्टी की हर मोर्चे के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे
श्री ठाकुर ने कहा की इस क्षण को यादगार बनाने हेतु कार्यकर्ता आज से तैयारी में जुट जाने की अपील की उन्होंने जिले के कार्यकर्ताओं से स्वागत रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वागत रैली को सफल बनाएं |
बैठक में भाजपा की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व विधायक श्रीमती रजनी ताई उपासने के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि सभा में 2 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से पवित्र आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की गयी।कार्यक्रम में भाजपा के पधाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे |











Leave A Comment