कांग्रेस-आरजेडी के मंच से प्रधानमंत्री का अपमान लोकतंत्र और भारतीय संस्कृति पर हमला : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस और आरजेडी के मंच से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा उनकी स्वर्गीय माता के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक व्यक्ति पर आघात नहीं है, बल्कि पूरे भारत की आत्मा, संस्कृति और लोकतांत्रिक मर्यादाओं पर हमला है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जीवन हर भारतवासी के लिए प्रेरणा है। एक साधारण परिवार से निकलकर, माँ के संघर्ष और संस्कारों से गढ़ा पुत्र आज पूर्ण निष्ठा से राष्ट्र सेवा कर रहा है और विश्व मंच पर भारत का गौरव बढ़ा रहा है। ऐसे व्यक्तित्व का अपमान वस्तुतः 140 करोड़ भारतीयों की भावनाओं का अपमान है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी का मंच अब नफरत, ओछी राजनीति और स्तरहीनता का पर्याय बन चुका है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की तथाकथित यात्रा लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान करते हुए गाली-गलौज और घृणा फैलाने का जरिया बन चुकी है। यह राजनीति में पहले कभी न देखी गई स्तरहीनता और मर्यादा विरुद्ध आचरण है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने स्पष्ट कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेनी होगी और देशवासियों से माफी मांगनी होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि प्रधानमंत्री जी और उनकी स्वर्गीय माता पर की गई अशोभनीय टिप्पणी को भारतीय जनता पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बिहार की जनता इस तरह की घृणित, ओछी और नकारात्मक राजनीति को लोकतांत्रिक तरीके से नकारेगी और इसका जवाब चुनावी मैदान में देगी।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा अपमान, घृणा और ओछेपन की सारी हदें पार कर चुकी है। उनके मंच से ऐसी भाषा का इस्तेमाल करवाया गया जिसे सार्वजनिक रूप से दोहराना भी संभव नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को तुरंत माफी मांगनी होगी और अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करनी होगी। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यह प्रकरण केवल प्रधानमंत्री का नहीं बल्कि देशवासियों का भी अपमान है। यही नहीं, राहुल-तेजस्वी पहले भी बिहारवासियों को अपमानित करने वाले नेताओं को अपनी यात्रा में बुला चुके हैं और अब हताशा में प्रधानमंत्री जी की माता पर अपशब्द कहे जा रहे हैं, जो बेहद शर्मनाक और निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इस घटना को लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन करार दिया है। सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर भी जनता का आक्रोश साफ दिख रहा है। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि बिहार की जनता इस तरह की गालीबाज राजनीति और ओछी हरकतों को नकारेगी और लोकतांत्रिक तरीके से इसका करारा जवाब देगी।

.jpg)









Leave A Comment