प्रोजेक्ट सुरक्षा के तहत सीपीआर व प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण
0- जिला प्रशासन ने अब तक 5846 लोगों को दिया जीवन रक्षक प्रशिक्षण
0- स्कूली बच्चों व सार्वजनिक स्थलों में आम नागरिकों को सिखाई जा रही सीपीआर तकनीक
रायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशन एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में प्रोजेक्ट सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक उपचार एवं सीपीआर (Cardio Pulmonary Resuscitation) का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा रायपुर द्वारा स्कूलों में बच्चों को तथा मल्टी लेवल पार्किंग में विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आम नागरिकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
रेड क्रॉस सोसाइटी के सहायक प्रबंधक श्री देव प्रकाश कुर्रे एवं श्रीमती निशामनी साहू द्वारा प्रशिक्षण के दौरान प्राथमिक उपचार कीट का उपयोग तथा सीपीआर की विधि विस्तार से समझाई गई। प्रशिक्षकों ने बताया कि आपातकालीन स्थितियों में सीपीआर तकनीक अपनाकर किसी व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को सीपीआर का व्यवहारिक प्रदर्शन भी कराया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागियों को प्रेरित किया गया कि वे इस प्रशिक्षण को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं, ताकि आपात स्थितियों में तुरंत और प्रभावी मदद उपलब्ध हो सके। प्रोजेक्ट सुरक्षा की शुरुआत 16 जुलाई 2025 से की गई थी, अब तक इस कार्यक्रम के अंतर्गत 5846 छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, पालकों तथा विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है।











Leave A Comment