कृषि विभाग द्वारा उर्वरक प्रतिष्ठानों का किया जा रहा नियमित निरीक्षण
0- उर्वरक वितरण में अनियमितता बरतने पर दो कृषि केन्द्रों पर की गई विक्रय प्रतिबंध की कार्यवाही
बालोद. कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के मार्गदर्शन एवं उप संचालक कृषि के निर्देशन में उर्वरक प्रतिष्ठानों का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। कृषि विभाग के उपसंचालक ने बताया कि 28 अगस्त 2025 को उर्वरक वितरण में अनिमितता पाए जाने पर अनुविभागीय कृषि अधिकारी महेश कुमार, सहायक संचालक कृषि जे.आर.नेताम, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी केशव राम पिस्दा, कृषि विकास अधिकारी टिकेन्द्र कुमार पटेल गुरुर, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संनत कुमार भेड़िया द्वारा बालोद विकासखण्ड के मेसर्स सार्थक कृषि केन्द्र बालोद एवं गुरूर विकासखण्ड के मेसर्स हर्ष कृषि केन्द्र पलारी का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं उर्वरक (संचालन नियंत्रण) आदेश 1973 में निहित प्रावधानों के तहत् उल्लंघन पाया गया। जिसके फलस्वरुप विक्रय प्रतिबंध की कार्यवाही की गई एवं संबंधित को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में लगातार, गुण नियंत्रण अंतर्गत उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों का सतत् निरीक्षण एवं मानिटरिंग किया जा रहा है एवं अनिमितता पाए जाने पर कार्यवाही की जा रही है।




.jpg)



.jpg)





Leave A Comment