स्कूलों में एलुमिनी बैठक, प्रश्न मंच प्रतियोगिता आदि आयोजित
बालोद. छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष होने के उपलक्ष्य में राज्य शासन द्वारा आयोजित रजत जयंती वर्ष के अवसर पर बालोद जिले में भी सभी विभागों के द्वारा निरंतर विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिले के विभिन्न हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूलों में प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसके अलावा रविवार 31 अगस्त को जिले के विद्यालयों में एलुमिनी बैठक का भी आयोजन किया गया। विद्यालय में आयोजित एलुमिनी बैठक में भूतपूर्व विद्यार्थियों के अलावा स्कूली विद्यार्थी एवं शिक्षक-शिक्षिकागण उपस्थित हुए। इसके अलावा रजत जयंती वर्ष के अवसर पर जिले के विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिता के अलावा स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा स्पीड रिडींग आदि भी कराई जा रही है। इसके साथ ही अन्य सभी विभागों के द्वारा भी रजत जयंती के अवसर पर निरंतर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है।




.jpg)



.jpg)





Leave A Comment