जर्जर स्कूलों का होगा पुनर्निर्माण, शिक्षकों की भर्ती शीघ्र: शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव
धमतरी। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव दो सितंबर को धमतरी पहुंचे। रेस्ट हाउस में पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को नई ऊंचाई तक ले जाने के लिए राज्य सरकार ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन स्कूलों के भवन जर्जर हो चुके हैं, वहां शीघ्र ही नए भवन का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही जहां शिक्षकों की कमी है, वहां रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इस दिशा में हाल ही में राज्य शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं। मंत्री यादव ने कहा कि शिक्षक गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा और विशेष रूप से अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अंग्रेजी शिक्षण में दक्ष शिक्षकों की ही नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि पीएम श्री स्कूलों में व्याप्त कमियों को दूर किया जाएगा। बेहतर शिक्षा के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। शिक्षा मंत्री बनने के तुरंत बाद उन्होंने शिक्षकों की पदोन्नति के आदेश जारी किए थे, जिससे बड़ी संख्या में शिक्षकों को राहत मिली है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के शासनकाल में शिक्षकों का स्थानांतरण रुका हुआ था और शिक्षा की गुणवत्ता को कमजोर करने की कोशिश की जा रही थी। वर्तमान सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का संकल्प लिया है और उसी दिशा में काम किया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में शिक्षा क्षेत्र में और भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और प्रदेश का शैक्षणिक स्तर राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान बनाए।












.jpg)
Leave A Comment