कुपोषित बच्चों को गोद लेकर उनका समुचित देखभाल करेंगे जिला स्तरीय अधिकारी
0- समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
0- सभी विभागों को रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों का समुचित एंट्री करने को कहा
बालोद. बालोद जिले को कुपोषण मुक्त बनाने हेतु सभी जिला स्तरीय अधिकारी जिले के कुपोषित बच्चों को गोद लेकर उन्हें सुपोषित बनाने हेतु उनका समुचित देखभाल की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों से इस संबंध में सहमति लिए जाने पर सभी अधिकारियों ने इस पुनीत कार्य के लिए सहर्ष अपनी सहमति दी। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को इस संबंध में कार्य योजना बनाकर प्रत्येक जिला स्तरीय अधिकारियों को एक-एक कुपोषित बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी देने के निर्देश दिए।
इसके अलावा उन्होंने विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को भी अपने-अपने विकासखण्डों के कुपोषित बच्चों की समुचित देखभाल की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु जिम्मेदारी देने को कहा। बैठक में श्रीमती मिश्रा ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण होेने के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सभी विभागों द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों के द्वारा रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों का https://cg25.cgstate.gov.in/ पोर्टल में नियमित रूप से एंट्री करने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी, अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, श्री अजय किशोर लकरा एवं श्री नूतन कंवर सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने कुपोषित बच्चों को गोद लेने वाले सभी अधिकारियों को पौष्टिक भोजन, फल, अण्डा, दुध, गुड़ इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के अलावा उनका नियमित माॅनिटरिंग भी करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने संबंधित विभागों के द्वारा जिले में सड़क दुर्घटना की रोकथाम के उपाय सुनिश्चित करने हेतु की जा रहे उपायों की समीक्षा की। इसके अंतर्गत उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा जनपद पंचायत केे मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सड़कों एवं चैक-चैराहों में विचरण करने वाले मवेशियों को हटाने हेतु की जा रही कार्रवाई के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को इस कार्य को विशेष प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। श्रीमती मिश्रा ने गौधाम योजना अंतर्गत सड़कों एवं चैक-चैराहों में विचरण करने वाले गौवंश पशुओं को सुरक्षित रखने जिले के प्रत्येक विकासखण्ड गौधाम निर्माण कार्य के प्रगति की भी समीक्षा की। इसके लिए उन्होंने समिति गठित कर गौधाम निर्माण करने के लिए जगह का भी चयन करने की कार्रवाई को शीघ्र पूरा करने को कहा।
उन्होंने बैठक में उपस्थित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को गौधाम निर्माण हेतु चिन्हित स्थानों के संबंध में भी जानकारी दी। बैठक में श्रीमती मिश्रा ने जिले में सड़क दुर्घटना के रोकथाम के उपायों के अंतर्गत जिले के पेट्रोल पंपों में बिना हेलमेट पहनकर पेट्रोल खरीदी हेतु आने वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नही देने संबंधी आदेश के क्रियान्वयन के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। श्रीमती मिश्रा ने जिला परिवहन अधिकारी को पेट्रोल पंपों में आॅथराइज्ड डीलर के माध्यम से हेलमेट की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से डिजिटल फसल सर्वेक्षण के कार्य की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को इस कार्य को निर्धारित समयावधि में पूरा कराने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कृषि विभाग के उप संचालक से जिले में खाद, बीज की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली।




.jpg)



.jpg)





Leave A Comment