गणेश विसर्जन जुलूस में बड़ा हादसा: बोलेरो भीड़ में घुसी, तीन की मौत, 22 घायल
-जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में दर्दनाक घटना, आरोपी चालक गिरफ्तार
जशपुर। गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान मंगलवार देर रात जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जुरूडांड में बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार बोलेरो भीड़ में घुस गई, जिससे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए। इनमें से दर्जनभर की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
मिली जानकारी के अनुसार, 02 सितंबर 2025 की रात करीब 11 बजे ग्राम जुरूडांड में लगभग 120 से 150 लोग गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए बगीचा-जशपुर मार्ग से जुलूस निकाल रहे थे। प्रतिमा को "छोटा हाथी" वाहन में रखा गया था, उसके पीछे ट्रैक्टर और डीजे चल रहा था। इसी बीच बोलेरो वाहन (क्रमांक सीजी 15 सीआर 1429) का चालक सुखसागर वैष्णव (40 वर्ष, निवासी कुदमुरा, थाना बगीचा) शराब के नशे में लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए जुलूस की भीड़ में घुस गया।
मृतकों के नाम
इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान इस प्रकार है –
1. अरविंद केरकेट्टा (19 वर्ष)
2. विपिन प्रजापति (17 वर्ष)
3. खिरोवती यादव (32 वर्ष)
सभी मृतक ग्राम जुरूडांड, थाना बगीचा निवासी थे।
Leave A Comment