श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना के तहत बालोद जिले के 77 श्रद्धालु हुए रवाना
जिला पंचायत अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, श्रद्धालुओं को दी सुखद यात्रा हेतु शुभकामनाएं
बालोद/ श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना के तहत आज जिले के ग्राम झलमला स्थित समाज कल्याण विभाग के कार्यालय परिसर से जिले के 77 श्रद्धालुओं के दल ने अयोध्या धाम हेतु प्रस्थान किया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेन्द्र चन्द्राकर ने आज सुबह समाज कल्याण विभाग कार्यालय परिसर से श्रद्धालुओं को बस के माध्यम से राजनांदगांव रेलवे स्टेशन के लिए रवाना कर सुखद यात्रा हेतु अपनी शुभकामनाएं दी। जहाँ से वे योजना के तहत् संचालित रेल के माध्यम से अयोध्या हेतु प्रस्थान करेंगे। श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना के तहत अयोध्या जा रहे जिले के श्रद्धालुओं ने राज्य शासन की इस योजना की भूरी-भूरी सराहना की है। उन्होंने कहा कि वे शासन की इस योजना से बहुत खुश हैं इसके माध्यम से अयोध्या जाकर भगवान श्री राम के दर्शन करने की बरसों पुरानी उनकी ईच्छा पूरी होने जा रही है। इसके लिए हम मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री पुष्पेन्द्र चंद्राकर, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री अजय गेडाम सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।




.jpg)



.jpg)





Leave A Comment