जिला स्तरीय शालेय क्रीडा चयन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
0- स्व. सरयु प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम बालोद में आयोजित प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में शामिल हुए प्रतिभागी
बालोद. छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025 के अवसर पर आज खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला मुख्यालय बालोद स्थित स्व. सरयु प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में जिला स्तरीय शालेय क्रीडा चयन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागी विद्यार्थी शामिल हुए। प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में अपने खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना स्थान आगामी प्रतियोगिता के लिए सुनिश्चित किया। डिप्टी कलेक्टर एव प्रभारी सहायक खेल अधिकारी श्रीमती प्राची ठाकुर ने बताया कि आज स्टेडियम में दौड़, लंबी कूद, बाधा दौड़, ऊँची कूद, गोला फेंक, ट्रिपल जंप सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 14 वर्ष, 17 वर्ष और 19 वर्ष सहित तीन वर्ग के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर खेल एवं युवा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी मौजूद थे।




.jpg)



.jpg)





Leave A Comment