25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 9 से 12 सितम्बर तक
- हॉकी, योगा एवं गतका खेल में सभी संभागों से खिलाड़ी होंगे शामिल
राजनांदगांव । स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित एवं जिला शिक्षा विभाग राजनांदगांव द्वारा आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 9 से 12 सितम्बर 2025 तक राजनांदगांव शहर में किया जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ 9 सितम्बर 2025 को सुबह 10 बजे अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर श्री मधुसूदन यादव उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व उपाध्यक्ष कृषि ऊपज मंडी समिति राजनांदगांव श्री कोमल सिंह राजपूत द्वारा की जाएगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवी श्री सौरभ कोठारी, श्री प्रशांत गुप्ता, श्री सुमीत सिंह भाटिया उपस्थित रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि 25वीं राज्य स्तरीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता में हॉकी (बालक व बालिका 19 वर्ष), योगा (बालक व बालिका 14,17,19 वर्ष) एवं गतका (बालक / बालिका 17,19 वर्ष) खेलों का आयोजन होगा। प्रतियोगिता में बस्तर, बिलासपुर, सरगुजा, रायपुर एवं मेजबान दुर्ग के लगभग 650 प्रतिभागी, अधिकारी, कोच, मैनेजर शामिल होंगे। प्रतियोगिता में खेलों का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडिमय एवं दिग्विजय स्टेडियम में किया जाएगा। आयोजन समिति द्वारा खेल प्रेमी जनता से प्रतियोगिता में शामिल होकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने की अपील की गई है।
Leave A Comment