ब्रेकिंग न्यूज़

पीएम आवास योजना में बिलासपुर ने फिर लहराया परचम

राज्य में सर्वप्रथम 30 हजार गरीबों के मकान बनाने में बिलासपुर जिला प्रथम
 बिलासपुर/कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन और  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  संदीप अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत 58,639 आवास स्वीकृत हुए है। जिसमें से 30.192 (51%) आवास पूर्ण हो चुके हैं। एवं 28,447 आवास जल्द पूर्ण होने को हैं। राज्य में 30,000 से अधिक गरीबों का आशियाना बनाने में जिला बिलासपुर पूरे 33 जिलों में प्रथम स्थान में रहा है। वर्तमान में जनपद पंचायत बिल्हा में 8013, जनपद पंचायत कोटा में 6700. जनपद पंचायत मस्तूरी में 9436 एवं जनपद पंचायत तखतपुर में 6043 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा चुका है।
 जनपद बिल्हा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत परसदा ( भ ) के निवासी बिंदा बाई पति शिव प्रसाद (सीएच 2448519 ) का आवास प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वर्ष 2024-25 में स्वीकृत हुआ था। हितग्राही द्वारा इससे पूर्व बिंदा बाई पति शिव प्रसाद का घर झोपड़ीनुमा था। पक्का घर बनाने का उनका सपना था, बरसात के दिनों में जब मूसलाधार बरसात होती थी, तो उनके घर में चारो तरफ पानी ही पानी भर जाता था। सांप, बिच्छू कई बार घुस आते थे।
 प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत उनका आवास स्वीकृत हुआ। उनके द्वारा आवास निर्माण कार्य शुरू किया गया। जिससे अलग-अलग स्तर पर निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद उनके आवास का जियो टैग होने उपरांत उनके खाते में किस्त की राशि निर्धारित समयावधि में पहुँच जाती थी। कुल 1 लाख 20 हजार की सहयोग राशि बिदा बाई पति शिव प्रसाद को उनके बैंक खाते में मिली जिससे उनके पक्के आवास का सपना पूरा हो सका। पक्के मकान पाकर वह भारी खुश है और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति वादा निभाने के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त की है। 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english