अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष अंतर सिंह आर्या 14 सितंबर से तीन दिवसीय बिलासपुर दौरे पर आयेंगे
बिलासपुर. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री अंतर सिंह आर्या (केंद्रीय कैबिनेट मंत्री का दर्जा) 14 से 16 सितंबर तक तीन दिवसीय बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार श्री आर्य 14 सितंबर को नई दिल्ली से रवाना होकर सवेरे 11:10 बजे बिलासपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस आएंगे । श्री आर्या दोपहर 3 बजे एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण करेंगे । शाम 4 बजे अनुसूचित जनजाति वर्ग और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात करेंगे। शाम 5 बजे सांसद एवं विधायकों से मुलाकात करने का समय निर्धारित किया गया है।इस दिन रात्रि विश्राम बिलासपुर में करेंगे ।
दूसरे दिन 15 सितंबर को सवेरे साढ़े 10 बजे सिकल सेल एनीमिया स्वास्थ्य जांच शिविर का अवलोकन करेंगे। इसके बाद 11 बजे युवा संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। दोपहर 12:15 बजे एसईसीआर रेलवे जोन बिलासपुर के एसटी वर्ग के कर्मचारियो के साथ बैठक करेंगे। दोपहर बाद 3:30 बजे एसईसीआर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक होगी। शाम 4:00 बजे कलेक्टर, एसएसपी सहित अन्य जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक और शाम 5:30 बजे प्रेस वार्ता लेंगे । इसके बाद रात्रि विश्राम बिलासपुर में करेंगे । तीसरे दिन 16 सितंबर को सवेरे 10 बजे बिलासा देवी केवंट एयरपोर्ट बिलासपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
Leave A Comment