कलेक्टर ने ली जिले में खेल गतिविधियों के सफल संचालन, विकास एवं विस्तार के संबंध में खेल संघ एवं संस्थानों के प्रतिनिधियों की बैठक
0- विद्यार्थी एवं खेल प्रेमियों को अधिक से अधिक खेल गतिविधियों से जोड़ने हेतु उपाय सुनिश्चित करने को कहा
बालोद. कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने रजत जयंती वर्ष के अवसर पर बालोद जिले में खेल गतिविधियों के सफल संचालन, विकास एवं विस्तार के संबंध में संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में जिले के खेल संघ एवं संस्थानों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर इस संबंध में विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बैठक में उपस्थित खेल संघ एवं संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ जिले में खेल गतिविधियों के सफल संचालन विकास एवं विस्तार के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए खेल संघ एवं खेल संस्थानों के प्रतिनिधियों से जिले में इस कार्य को बेहतर ढंग से क्रियान्वित करने हेतु आवश्यक सुझाव भी लिए।
कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने जिले में खेल गतिविधियों के विस्तारीकरण के अंतर्गत विद्यार्थियों एवं खेल प्रेमियों को अधिक से अधिक खेल गतिविधियों से जोड़ने के उपाय भी सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी, अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक सहित डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक खेल अधिकारी श्रीमती प्राची ठाकुर एवं अन्य अधिकारियों के अलावा जिले के खेल संघ एवं संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने जिले में क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना, सांसद खेल महोत्सव, आवश्यक खेल सामग्रियों की उपलब्धता, जिले में बहुद्देशिय इण्डोर हाॅल का निर्माण की प्रक्रिया के अलावा जिले के खेल संघ एवं संस्थाओं के मांगों के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की। बैठक में श्रीमती मिश्रा ने युवा प्रतिभाओं को खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहन देने, ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर खेल संस्कृति विकसित करने तथा फिट इण्डिया मूवमेंट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्रामीण, विधानसभा स्तर एवं लोकसभा स्तर पर आयोजित सांसद खेल महोत्सव के आयोजन के तैयारियों के संबंध में भी संबंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सांसद खेल महोत्सव के अवसर पर जिले में ग्रामीण, विधानसभा एवं लोकसभा स्तर पर अलग-अलग अवधियों में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान खो-खो, कबड्डी, वालीवाॅल, दौड़, रस्सा-कस्सी, गेड़ी दौड़, गिल्ली डण्डा, लंबी कूद आदि प्रतियोगिता आयेाजित की जाएगी। इसके अंतर्गत 18 वर्ष तथा 18 से 40 वर्ष एवं 40 वर्ष से अधिक आयु के वर्ग के पुरूष एवं महिला प्रतियोगियों के लिए अलग-अलग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। कलेक्टर ने जिले में तीन स्तर पर आयोजित होने वाली सांसद खेल महोत्सव के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। इसके अलावा उन्होंने मुनादी एवं अन्य माध्यमों से सांसद खेल महोत्सव के आयोजन के समुचित प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए। श्रीमती मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगियों को खेल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए वेबसाईट http://www.sansadkhelmahotsav.in/ में 25 सितम्बर 2025 तक अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।










.jpg)

Leave A Comment